एक वर्ष से फरार गो-तस्कर पवई पुलिस के हत्थे चढ़ा
जागरण संवाददातापवई (आजमगढ़) पवई थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे गो-तस्करी के आर

जागरण संवाददाता,पवई (आजमगढ़): पवई थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे गो-तस्करी के आरोपित टैनी निवासी पुजारी नोना को सोमवार की देर शाम को क्षेत्र के नाटी मोड़ सहराजा के समीप गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार तस्कर नाटी मोड़ पर किसी के आने का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। एसओ ने बताया कि जनवरी 2021 से पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।
Edited By Jagran