जागरण संवाददाता, मुबारकपुर (आजमगढ़): नगर सहित अगल-बगल की पोखरी पाटकर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि इसे पाटकर घर बनाने वालों को चेतावनी देने का क्रम शुरू हो गया है। अभी एक पखवारा पूर्व ग्राम सभा गजहड़ा में साढ़े पांच बीघे की पोखरी को खोदवाकर अस्तित्व में लाया गया। इसी क्रम में मुबारकपुर के पूरा सोफी मोहल्ले में दो पोखारियों की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने वालों को चेतावनी जारी की गई है। राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश करवाकर सीमांकन किया और उसके बाद भवन स्वामियों को अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी। प्रशासन की कार्रवाई से कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा है।
पूरा सोफी मुहल्ले में स्थित दो पोखारियों को अतिक्रमण मुक्त करने के न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग ने सोमवार की शाम पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश कराई। यहां एक दर्जन से अधिक लोगों ने पोखरी को पाटकर कब्जा कर लिया है और उस पर इमारत खड़ी कर ली है। पूरा सोफी निवासी आमिर फहीम की याचिका पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने पोखरी की भूमि को खाली कराने का आदेश राजस्व विभाग को दिया था। राजस्व लेखपाल विनय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में निशानदेही करते हुए चेतावनी दी गई है।
जिले के बुजुर्ग घर बैठे ले सकते हैं पुलिस की मदद
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिले में बुजुर्गों को सुरक्षा संबंधी मदद के लिए अब थानों व चौकियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शासन की ओर से सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों को घर बैठे फोन से ही सुरक्षा संबंधी मदद मिल सकेगी।
इसके लिए बुजुर्गों को सवेरा योजना में अपना पंजीकरण कराना होगा। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की योजना सवेरा बुजुर्गों की मदद करेगी। योजना के तहत जिले का कोई भी बुजुर्ग यूपी 112 पर काल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद यदि किसी को सुरक्षा संबंधी मदद की जरूरत होगी तो 112 की पीआरबी व संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सहायता करेगी। अब तक 9,905 बुजुर्गो का सबेरा योजना में पंजीकरण किया जा चुका है। मदद के लिए जिला व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है।
आजमगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे