कोरोना से मृत 25 लोगों दके स्वजन को 50-50 हजार की सहायता
-शासनादेश -स्वास्थ्य विभाग ने 280 लोगों को उपलब्ध कराई है सूची -तहसीलों से अन्य के आवेदन प˜

-शासनादेश:::
-स्वास्थ्य विभाग ने 280 लोगों को उपलब्ध कराई है सूची
-तहसीलों से अन्य के आवेदन पत्रों के साथ अभिलेख तलब
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना से असमय जान गंवाने वाले लोगों के स्वजन को सहायता राशि देने की प्रक्रिया में अब तेजी आ गई है। अब तक ऐसे 50 लोगों के स्वजन के खातों में 50-50 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। साथ ही जिले की सभी आठ तहसीलों को भेजी गई सूची के अनुसार आवेदकों के अभिलेख तलब किए गए हैं, जिससे शेष को भी समय से सहायता राशि दी जा सकी।
कोरोना महामारी से कई परिवारों के मुखिया का निधन हो गया था। कई के स्वजन बेसहारा हो गए। बहुत से परिवारों के समक्ष भरण-पोषण की भी समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में सरकार ने कोरोना से मृत लोगों स्वजन को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने 228 लोगों की सूची उपलब्ध कराई थी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि 25 ऐसे लोगों के स्वजन के खातों में 50-50 हजार रुपये भेजा जा चुका है। शेष की रिपोर्ट तहसीलों से मांगी गई है।
Edited By Jagran