जागरण संवाददाता, आजमगढ़: शहर के पुराने बाईपास से कोलबाजबहादुर गांव होते हुए रोडवेज-बैठौली बाईपास बांध तक जर्जर सड़क के दिन जल्द बहुरने वाले हैं। शासन ने 300 मीटर सड़क निर्माण के लिए 21.71 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।
अभियंता जिला पंचायत शशि चंद यादव ने बताया कि शहर सीमा से सटी ब्लाक पल्हनी की ग्राम पंचायत कोलबाजबहादुर गांव से रोडवेज बाईपास तक जाने वाली सड़क बीच-बीच में लगभग 300 मीटर गड्ढायुक्त हो गई है। बीच-बीच में पिच मार्ग है लेकिन कुछ स्थानों पर जलजमाव की स्थिति है। राज्य वित्त योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है, जिससे सीसी मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेक्निकल और वित्तीय बिड जल्द फाइनल हो जाएगा। उसके बाद संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दे दी जाएगी।
आजमगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO