Move to Jagran APP

डीएम सहित 1262 अफसरों व कर्मियों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए कोविड-19

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Feb 2021 12:38 AM (IST)Updated: Sat, 06 Feb 2021 12:38 AM (IST)
डीएम सहित 1262 अफसरों व कर्मियों ने लगवाया टीका
डीएम सहित 1262 अफसरों व कर्मियों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ जंग जारी है। शुक्रवार को जिले के 25 अस्पतालों के 41 बूथों पर टीकाकरण अभियान चला। 2669 लक्ष्य के सापेक्ष 1262 राजस्व व स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण कराया, 62.27 फीसद रहा।

loksabha election banner

मंडलीय जिला चिकित्सालय के कोविड कक्ष में डीएम राजेश कुमार, सीआरओ हरी शंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआरन गुरु प्रसाद गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आइएएस (एसडीएम सदर) गौरव कुमार सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कोविडशील्ड टीका लगवाया। जबकि सीएचसी पल्हनी में डीडीसी मधुसूदन दुबे, एसओसी सुरेश जायसवाल, सीओ चकबंदी अशोक कुमार त्रिपाठी व गिरीश चौबे सहित 100 कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया। डीएम ने बताया कि कोविडशील्ड का टीका सुरक्षित और असरदार है। आज हम सब लोग टीका लगवाएं हैं। इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आएं तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें। अब तक जिले में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों एवं कर्मचारियों को 11000 टीके लग चुके हैं। कोविड का टीकाकरण दो बार कराया जाएगा। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा। जिले के परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तलब

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अब तक जितने भी दावे-आपत्तियां आईं हैं, उनका विद्यालयवार भौतिक सत्यापन कर छह फरवरी की शाम तक अवश्य उपलब्ध करा दें। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर संबंधित सूचनाएं नौ फरवरी तक अपलोड की जानी हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि परिषद ने जिले में कुल 286 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। 30 जनवरी तक विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से दावे-आपत्तियां मांगी गई थी जिसमें कुल 405 प्रत्यावेदन आए हैं। जिनके भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित एसडीएम को प्रेषित कर दिया गया है। बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में छह राजकीय, 81 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 199 स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। आनलाइन प्रक्रिया के तहत परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में मांगे गए प्रत्यावेदन में कई प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने दूरी अधिक, आवासीय विद्यालय के केंद्र बनाए जाने आदि की शिकायत की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.