Move to Jagran APP

रामलला का दर्शन कर निहाल हुए 30 देशों के रामभक्त, श्रद्धालुओं ने PM मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की जाहिर की इच्छा

अयोध्या में 30 देशों के 90 प्रवासी भारतीयों संग चार सौ श्रद्धालुओं की टोली ने रामलला का दर्शन किया। बीती शाम इस टोली के श्रद्धालु पुण्यसलिला सरयू की आरती में शामिल हुए। इस टोली ने हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर बजरंगबली का भी दर्शन-पूजन किया। गत वर्ष 23 अप्रैल को डा. जौली की ही पहल पर 156 देशों व सात महाद्वीपों की नदियों व समुद्रों के जल से...

By Raghuvar Sharan Edited By: Riya Pandey Published: Mon, 22 Apr 2024 07:44 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2024 07:44 PM (IST)
रामलला का दर्शन कर निहाल हुए 30 देशों के रामभक्त

संवाद सूत्र, अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir: हनुमान चालीसा का पाठ एवं रामलला के जयकारों के साथ सोमवार को 30 देशों के 90 प्रवासी भारतीयों संग चार सौ श्रद्धालुओं की टोली ने रामलला का दर्शन किया। टोली का नेतृत्व दिल्ली स्ट्डी ग्रुप के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा. विजय जौली ने किया।

loksabha election banner

रामलला के दरबार में इस अवसर पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपतराय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, विहिप के संरक्षक दिनेशचंद्र, उज्बेकिस्तान के व्यवसायी अशोक के. तिवारी, हिमालय परिवार के महामंत्री भूपेंद्र कंसल, भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्याल, तुवाल के आनरेरी कौंसिल डा. दीपक जैन, दोरजिक किंजांग, ताइवान की प्रतिनिधि कुमारी त्साई जेन चुन, भारत में रोमानिया के महावाणिज्य दूत विजय मेहता, निर्वासित तिब्बत की संसद के स्पीकर खेंपो सोनम तेनफेल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बीती शाम इस टोली के श्रद्धालु पुण्यसलिला सरयू की आरती में शामिल हुए। इस टोली ने हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर बजरंगबली का भी दर्शन-पूजन किया।

प्रवासी भारतीय श्रद्धालुओं की इस टोली में आस्ट्रेलिया, ब्रूनेई, भूटान, कनाडा, कोलंबिया, कंबोडिया, जार्जिया, गुयाना, केन्या, कजाकिस्तान, मलेशिया, मोजांबिक, मकाऊ, नाइजीरिया, नेपाल, नार्वे, रोमानिया, रवांडा, स्पेन, सिंगापुर, ताइवान, ताजिकिस्तान, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, तुवालु, तिब्बत, युगांडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

गत वर्ष 23 अप्रैल को डा. जौली की ही पहल पर 156 देशों व सात महाद्वीपों की नदियों व समुद्रों के जल से राम मंदिर में अभिषेक किया गया था।

‘हिंदूइज्म एवं बुद्धिज्म बहुत निकट’

रामलला के दर्शनार्थियों के दल में शामिल भारत में भूटान के राजदूत वेत्सोप नामग्याल ने भूटान और स्वयं को बुद्धिज्म में विश्वास करने वाला बताते हुए कहा, हिंदूइज्म एवं बुद्धिज्म बहुत निकट एवं परस्पर जुड़े हुए हैं। उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि मुझे रामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है। हम उनसे प्रार्थना करेंगे कि भारत और भूटान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों तथा दोनों देशों की मैत्री प्रगाढ़ हो।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें मोदी

जौली प्रवासियों को रामलला का दर्शन कराने के अभियान का संयोजन कर रहे डा. विजय जौली ने कहा, वह चाहेंगे कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में जीतकर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें।

यह भी पढ़ें-  अनोखा होगा अयोध्या का नया डाकघर, रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट के बाद राम मंदिर के मॉडल पर बनेगा एक और सरकारी भवन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.