मैराथन दौड़ के जरिये मतदाताओं को किया जागरूक
फोटो संख्या-4 - बिधूना अजीतमल व औरैया तहसील से युवाओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने लगा

फोटो संख्या-4
- बिधूना, अजीतमल व औरैया तहसील से युवाओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाई दौड़
जासं, औरैया: मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले की तीनों तहसीलों पर मैराथन दौड़ के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया गया। युवाओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों में मशाल रही। बिधूना, अजीतमल व औरैया तहसील से शुरू हुई दौड़ ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान पर पहुंची। रास्ते में निकायों की ओर से स्वागत किया गया। इसके अलावा प्रतिभागी कलेक्ट्रेट में सम्मानित हुए। विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ सक्रियता दिख रही है। जागरूक लोग घर-घर में चेतना जगाने का काम कर रहे हैं।
जिले की तीनों विधान सभाओं की सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होंगे। इसकी तैयारी में जुटे प्रशासन ने मतदाताओं को समय रहते जागरूक करना शुरू किया है। युवाओं के साथ बड़े-बुजुर्ग लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होंगे, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। इस क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ब्लाक व तहसील स्तर पर टीमें बनी थी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों को प्रमाणपत्र दिए गए। कलेक्ट्रेट के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। मतदान क्यों जरूरी है, एक वोट की अहमियत क्या है, इस बारे में बताते हुए मतदाताओं को आगे आकर निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Edited By Jagran