टप्पेबाजी की शिकार पीड़िता लगा रही कोतवाली के चक्कर
जासं औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतपुर में बुधवार को तीन कारीगरों ने एक महिला के

जासं, औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतपुर में बुधवार को तीन कारीगरों ने एक महिला के जेवरात साफ करते हुए सोने की चैन लेकर भाग निकले थे। महिला के चीखने- चिल्लाने पर एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया था। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। चार दिन बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़िता को चक्कर लगाना पड़ रहा है। शनिवार को दोबारा शिकायती पत्र दिया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस मामले में सक्रिय हो जाए तो उसे न्याय मिल जाए।
जैतपुर गांव निवासी संतोष कुमारी के दरवाजे पर जेवरात के कारीगर बनकर आए तीन टप्पेबाजों ने बड़ी चतुराई के साथ उसे बातों में उलझाकर एक सोने की चैन पार कर दी थी। दो आरोपित मौके से भागने में सफल रहे थे, जबकि एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित की शिनाख्त बिहार के अमित सोनी के तौर पर हुई थी। पीड़िता की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। घटना के बाद से पीड़िता रोजाना कोतवाली के चक्कर काट रही है। आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। न ही उसे चैन वापस मिली है। उधर, इस बात की भी चर्चा रही कि समझौते का दबाव बनाए जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हालांकि, इस पर पुलिस कुछ बोलने से बचती नजर आई। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दो अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
Edited By Jagran