Move to Jagran APP

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 11 घायल

संवादसूत्र एरवाकटरा (औरैया) चैत्र नवरात्र के पहले दिन मैनपुरी से एरवाकटरा स्थित देवी मंि

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 11:31 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 11:31 PM (IST)
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 11 घायल
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 11 घायल

संवादसूत्र, एरवाकटरा (औरैया) : चैत्र नवरात्र के पहले दिन मैनपुरी से एरवाकटरा स्थित देवी मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उमरैन कस्बे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 श्रद्धालु ट्राली के नीचे दब गए। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया।

loksabha election banner

हादसा मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। मैनपुरी के नारायनपुर गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से एरवाकटरा क्षेत्र स्थित विक्रमपुर गांव मे झंडा चढ़ाने जा रहे थे। उमरैन कस्बे के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में मैनपुरी जनपद नारायनपुर निवासी राधाकिशन, सुमित कुमार पुत्र दयाराम, सुभाष पुत्र रामवीर,अशोक पुत्र राकेश, वीरेंद्र पुत्र चंद्रपाल, सूरज पुत्र अनिल, अर्पित पुत्र अमरपाल, राहुल पुत्र अवधेश, अजीत पुत्र राकेश सिंह, राजेश पुत्र नागेंद्र कुमार, भूरे पुत्र धर्मपाल सिंह घायल हो गए। सभी का इलाज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में चल रहा है।

---------------------

टायर फटने से टैंकर से अलग हुआ कैप्सूल,बचा हादसा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : औरैया के पाता प्लांट से एलपीजी गैस लादकर वाराणसी जा रहा कैप्सूल टैंकर नेशनल हाईवे रोड पर आजाद नगर के पास टायर फटने से दो हिस्सों में बंटकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और केवल चालक ही मामूली रूप से घायल हुआ। इस दौरान राहगीरों में अफरातफरी मच गई।

मंगलवार को औरैया के पाता स्थित गैस प्लांट से एलपीजी गैस लादकर कैप्सूल टैंकर वाराणसी के लिए जा रहा था। सिकंदरा में आजाद नगर के पास टैंकर पहुंचा था कि अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर दो हिस्सों में पलट गया। कैप्सूल बीच सड़क पर पलटा व केबिन का हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन सवारों ने तुरंत ब्रेक मारी और टक्कर होने से बच गए। कैप्सूल को पलटा देख वहां पर अफरातफरी मच गई और सभी भागने लगे। हादसे में प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज के खमपुर बाजार दुर्गागंज निवासी चालक प्रांशु सिंह घायल हो गए। उधर, गनीमत रही कि कैप्सूल से गैस लीक नहीं हुई वरना समस्या हो जाती। थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं प्लांट से भी कर्मचारी पहुंचे और जांच के बाद क्रेन की मदद से उसे हटवाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.