पंचायतों व निकायों को मैराथन दौड़ के लिए किया सजग
जासं औरैया मतदाता जागरूकता दिवस 25 जनवरी के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायतों व सभी

जासं, औरैया: मतदाता जागरूकता दिवस 25 जनवरी के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायतों व सभी निकायों को सजग किया है। बिधूना और अजीतमल तहसील से शुरू होने वाली मैराथन दौड़ जिला मुख्यालय ककोर तक होगी। इस दौरान रास्ते में शामिल प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। इसके लिए 25 जनवरी को जिले में बडे़ स्तर पर मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है। बिधूना तहसील से सुबह आठ बजे मैराथन दौड़ का शुभारंभ होगा। जो भिखरा, नौगवां, नगला मोहन, रामगढ़, दिबियापुर, समाधान पुरवा, नगला जयसिंह होते हुए अपराह्न तीन बजे ककोर मुख्यालय पहुंचेगी। अजीतमल तहसील से निर्धारित समय पर दौड़ शुरू होगी। हर तहसील से प्रारंभ होने वाली दौड़ ककोर मुख्यालय पर आकर समाप्त होगी। इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, अलग-अलग संगठनों के लोग, ग्राम प्रधान, सचिव आदि भी शामिल होंगे।
---------------------
100 किग्रा लहन और 246 लीटर शराब बरामद
जासं, औरैया: विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर प्रशासन की ओर से अवैध शराब पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के निर्देशों का अमल में लेते हुए आबकारी व पुलिस टीम सक्रिय है। तहसील वार चेकिग की जा रही। आदर्श आचार संहिता के बाद से टीमों ने संदिग्ध ठिकानों के अलावा प्रमुख मार्गों पर अवैध शराब पकड़ी। करीब 100 किग्रा लहन को नष्ट कराया गया वहीं 246 लीटर शराब बरामद की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्रनाथ पांडेय के मुताबिक तहसीलवार गठित आबकारी निरीक्षकों की टीम ने छापेमारी में तेजी दिखाई है। आचार संहिता लागू होने के 13 दिनों के अंदर 226 जगहों पर छापेमारी की गई। इसमें 246 लीटर शराब समेत देसी शराब के क्वार्टर साथ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी टीम की ओर से 13 आरोपितों पर मुकदमें दर्ज किए हैं। चेकिग अभियान के दौरान शराब ले जा रहे दो वाहनों को सीज किया गया है। आबकारी टीम में प्रमुख तौर पर बिधूना निरीक्षक जेएन सिंह, पदम प्रकाश व विनोद कुमार तहसील क्षेत्रवार सजग है और टीम की निगाहें गड़ी हुई हैं। पछैया बस्ती में छापेमारी करते हुए दो लोगों को अब तक हिरासत में लिया जा चुका है।
Edited By Jagran