मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
जागरण टीम औरैया मकर संक्रांति पर शुक्रवार को जिलेभर में खिचड़ी भोज व वितरण का काय

जागरण टीम, औरैया: मकर संक्रांति पर शुक्रवार को जिलेभर में खिचड़ी भोज व वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने पचनद और यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई। सूर्यदेव को जल चढ़ाया। इसके साथ ही शिवालयों में पूजन किया। जगह-जगह राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को कंबल आदि का वितरण भी किया।
शुक्रवार की सुबह से ही लोग पचनद और यमुना नदी में स्नान करने वालों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दोपहर तक पवित्र नदियों में स्नान करने वाले श्रद्धालु रहे। श्रद्धालुओं ने नदियों के पास स्थित शिवालयों में पहुंचकर शिवलिग पर जलाभिषेक किया और कोरोना संक्रमण से निजात दिलाए जाने की कामना की। पचनपद तट पर मेले का आयोजन भी किया गया। शहर में 50 शैया जिला अस्पताल के बाहर, संजय गेट, ब्लाक गेट, जमालशाह गेट, किराना बाजार, लेडीज मार्केट आदि स्थानों पर खिचड़ी भोज, सब्जी-पूडी, छोले-पुलाव, धनिया के आलू आदि का वितरण किया गया। समाजसेवी संस्था एक विचित्र पहल द्वारा पोरवाल धर्मशाला में जरूरतमंदों की मदद की। संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता ने बताया कि 180 जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव की सामग्री दी गई।
---
सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रही पुलिस:
नदी तटों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन व पुलिस महकमा सतर्क दिखा। उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए नदी तटों पर सुरक्षा की दृष्टि से महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। नदियों में पानी के बहाव को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं को तट किनारे ही स्नान करने की अनुमति दी। इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल के तहत एक स्थल पर ज्यादा भीड़ जुटने नहीं दी।
Edited By Jagran