Move to Jagran APP

जिले में बनेंगे 65 आंगनबाड़ी केंद्र

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खस्ता है। इन केंद्र

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 05:45 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 05:45 PM (IST)
जिले में बनेंगे 65 आंगनबाड़ी केंद्र
जिले में बनेंगे 65 आंगनबाड़ी केंद्र

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खस्ता है। इन केंद्रों से सरकार की गरीब परिवारों से जुड़ी कई योजनाएं संचालित हैं। पर्याप्त स्थान न होने से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दिक्कतें होती है। ज्यादातर केंद्रों को प्राइमरी विद्यालयों में एक कमरा मिला हुआ है। शासन ने जिले में 65 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन बनवाने को मंजूरी दी है। इन्हें बीडीओ व आरईएस बनवाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए पंजीरी मिलती है। तीन से छह वर्ष के बच्चों को गर्म भोजन दिया जाता है। इन्हीं केंद्रों पर टीकाकरण भी किया जाता है। अन्न प्रासन व गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम भी होते है। कई केंद्रों की स्थिति बेहद दयनीय है। पर्याप्त जगह न होने से यहां पहुंचने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां बनेंगे नए भवन

loksabha election banner

ब्लाक : गांव

अछल्दा : दखनाई, पाता, रूरूकला, ऐली, बंशी, कछपुरा, आशा, औरौ, पुर्वा पटटी

औरैया : भरसेन, पढीन, पन्हर रसूलपुर, जैतापुर, दासपुर, जलोखर, जमालीपुर, ऐमा सेगनपुर, अकबरपुर, मुर्दना, चिचौली, भूरेपुरखुर्द

बिधूना : मटेरा, सबहद, कैथावा, भगवन्तापुर, अलीपुर, करौली, अनेसो, पुर्वा सुखमन्न, धनवाली

सहार : नौगवां, बररू फफूंद, डमरपुर, उम्मेदपुर, कनमऊ, पुर्वाखगन, पुर्वा भग्गा, अघारा, असेनी

भाग्यनगर : नुन्हा, मुडैनारामदत्त, भर्रापुर, शिवपुर, देवरपुर, फतेहपुर रामू, रतवा, भावपुर, कोठीपुर, सोधेमऊ

अजीतमल : बल्लापुर, सौरी गढिया, रामनगर, जैनपुर, चदनापुर, अलीपुर, जगतपुर, सवलपुर, खेतूपुर। ऐरवाकटरा में लालपुर, रघुनाथपुर, सरायशीश ग्राम, गूपियापुर, उनरेडी, मुरादपुर।

क्या कहते हैं जिम्मेदार-

65 केंद्रों का निर्माण कराया जाना है। यह प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना, मिशन अंत्योदय व समग्र ग्राम योजना में शामिल हैं। कुछ केंद्र जरूरत के हिसाब से चयनित हुए हैं। - शरद अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.