Move to Jagran APP

27 ने दी कोरोना को मात, एक और संक्रमित की मौत

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। संक्रमितों की संख्

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 08:29 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 08:29 PM (IST)
27 ने दी कोरोना को मात, एक और संक्रमित की मौत
27 ने दी कोरोना को मात, एक और संक्रमित की मौत

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ संक्रमितों की मौत का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। एक और मरीज की कानपुर के हैलट में मृत्यु हो गई है। कुल मृतकों की संख्या 40 हो गई है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 30 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 3,142 पहुंच गया है। वहीं 27 रोगियों ने कोरोना को मात दे दी है जिससे कुल स्वस्थ होने की संख्या 2,884 पहुंच गई है। कुल 218 सक्रिय केस हैं।

loksabha election banner

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 20 नए रोगी मिले है जिसमें शहरी क्षेत्र तिलक नगर में दो, गुरुहाई मोहाल, बदनपुर, बघाकटरा,पुलिस लाइन,यश प्लाजा, यमुना रोड, समरथपुर में एक-एक रोगी मिले हैं। इसके अलावा ग्राम उड़नपुरा, गोविद नगर फफूंद में दो-दो, भैरोपुर, सेनपुर, करियापुर,इकौरापुर,भाऊपुर, कुंवरदेव पुर, गेलगांव, पुरवा लशकारी, सौंथरा, दानशाह, ग्राम कोरई बेला, जेनपुर, कुदरकोट भट्ठा, महराजपुर अटसू में एक-एक रोगी मिले हैं। जनपद इटावा के दो एक रोगी कानपुर नगर का भी मिला है।डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि शुक्रवार को मध्यरात्रि में 67 वर्षीय बघाकटरा औरैया निवासी व्यक्ति की दुखद मृत्यु हो गई है। 19 नवंबर की रात में उन्हे पेटदर्द , उल्टी की शिकायत हुई थी जिसके बाद स्वजनों ने कानपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हैलट रेफर कर दिया गया था।

उन्होने बताया कि 27 मरीज ठीक हुए हैं। जिनमें 22 मरीज पिछले दस दिनों से होम आइसोलेशन में थे। उन्होने ने बताया कि जिले में अब तक 3,142 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें 2,884 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 218 मरीज अभी भी सक्रिय हैं। वहीं अब तक कुल 40 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को 2,135 सैंपल लिए गए हैं जिसमें एंटीजन के 943 व आरटीपीसीआर के 1,191 और ट्रूनॉट से एक सैंपल लिया गया है। 133 पीसीआर व 80 लोगों के किए एंटीजन टेस्ट

संवाद सहयोगी, बिधूना : सर्दी का मौसम बढ़ते ही कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएससी व झुग्गी झोपड़ी के अलावा सिविल जज जूनियर डिविजन व उनके स्टाफ के अन्य चार कर्मचारियों के भी कोरोना टेस्ट किया।

सीएससी अधीक्षक डा. बीपी शाक्य ने कहा कि पीसीआर टेस्ट के लिए गए सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीते तीन-चार दिनों में ताजपुर, सलेमपुर, रतनपुर, सूरजपुर आदि गांवों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए कोविड-19 एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर भेज दिया गया है। इस मौके पर शनिवार को डा. पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह, डा. मनीष त्रिपाठी, डा. आरजी मिश्रा, डा. संकल्प दुबे की टीम ने 133 पीसीआर व 80 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए। टीम ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने व सैनिटाइजर का प्रयोग किए जाने के लिए जागरूक किया। सीएससी अधीक्षक डा. बीपी शाक्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण का सर्दी में ज्यादा प्रभाव रहता है। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी और बचाव ही बेहतर उपाय हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.