Move to Jagran APP

एसपी समेत 1272 ने कराया टीकाकरण

जागरण संवाददाता औरैया कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाक

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 11:04 PM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2021 11:04 PM (IST)
एसपी समेत 1272 ने कराया टीकाकरण
एसपी समेत 1272 ने कराया टीकाकरण

जागरण संवाददाता, औरैया: कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया। जिसमें एसपी समेत कुल 1272 लोगों ने टीका लगवाया। इस बार हुए टीकाकरण में जिले ने मंडल में पहला स्थान और प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान बनाया है।

loksabha election banner

गुरुवार को दूसरे चरण के तहत 15 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ड्यूटी लगाई गई थी। 1676 के सापेक्ष 1272 ने ही टीकाकरण कराया है। इस बार टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, होमगार्ड, सफाई कर्मी,नगर पालिका कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में पहला 11 बजे से टीकाकरण शुरु हुआ। पहला टीका नगर पालिका कर्मी नागेश सिंह को लगाया गया। 120 के सापेक्ष 78 लोगों ने टीकाकरण कराया। डॉ. विशाल अग्निहोत्री और शीरीन रहमत ने फ्रंटलाइन वर्कर की काउंसिलिग की। वहीं गुलाब सिंह हास्पिटल में टीकाकरण के लिए चार अलग-अलग बूथ बनाए गए थे जिनमें टीकाकरण किया गया। सीएमओ अस्पताल का निरीक्षण कर फ्रंटलाइन वर्कर से हालचाल जाना। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण के एक सिपाही को मामूली दिक्कत हुई जिसे तुरंत आराम मिल गया था। वहीं इस बार टीकाकरण में जिले मंडल में बाजी मार ली प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान बनाया है। सीएचसी अजीतमल में भी फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण किया गया। गुरुवार को नगर पंचायत बाबरपुर एव अटसू के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीका लगाया गया। टीका लगवाने की शुरुआत नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार ने टीका लगवाकर की। उन्होंने सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने को प्रेरित किया। टीकाकरण का निरीक्षण अधीक्षक डॉ. विमल ने डॉ सुधांशु दीक्षित के साथ किया। अधीक्षक ने बताया कि दोनों नगर पंचायत के 120 कर्मचारियों को टीका लगवाना था जिसमे 110 लोगो ने टीका लगवाया है शेष बचे 10 कर्मचारियों को लिखित सूचना भेज दी गई है वह आकर अपना टीका लगवा सकते हैं। केंद्र का नाम लक्ष्य प्राप्ति फीसद

संयुक्त जिला चिकित्सालय 120 78 78

गुलाब सिंह हास्पिटल-1 120 61 51

गुलाब सिंह हास्पिटल-2 120 55 46

गुलाब सिंह हास्पिटल-3 120 68 57

गुलाब सिंह हास्पिटल-4 120 63 53

गुलाब सिंह हास्पिटल--5 120 89 74

सीएचसी दिबियापुर-1 100 78 78

सीएचसी दिबियापुर-2 100 84 84

सौ शैय्या जिला चिकित्सालय 120 93 78

सीएचसी अजीतमल 120 110 92

सीएचसी अछल्दा 120 116 97

सीएचसी सहार 77 76 99

सीएचसी एरवाकटरा 120 116 97

सीएचसी बिधूना-1 100 91 91

सीएचसी बिधूना-2 99 94 95 इनसेट:

सिपाही को हुई दिक्कत

गुलाब सिंह हॉस्पिटल में सिपाही जितेंद्र कुमार टीकाकरण के बाद झुनझुनाहट और सिरदर्द की समस्या हुई तो उसे तुरंत चिकित्सकों ने देखा। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने सिपाही जितेंद्र कुमार से उसका हालचाल लिया। एक घंटे में जितेंद्र को आराम मिल गया। वर्जन:

दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। गुरुवार को 15 केंद्रों पर 1676 के सापेक्ष 1272 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इस बार भी जिला मंडल में प्रथम स्थान पर है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, सभी लोग अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार टीकाकरण अवश्य कराएं।

डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.