जोया : क्षेत्र के युवक ने गुजरात में फांसी लगाकर जान दे दी। वह वहां सैलून में काम करता था। परिजन शव को गांव ले आए तथा सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है।
कोतवाली डिडौली क्षेत्र के गांव ककराली माफी में अनीस खलीफा का परिवार रहता है। उनका छोटा भाई रिजवान, दो बेटे नदीम व जुनैद उर्फ शाहरुख गुजरात राज्य के जिला महीसागर क्षेत्र के लूनावाडा में रहकर सैलून चलाते हैं। वहीं पर मकान है तथा परिवार के साथ वहीं रहते हैं। शनिवार को नदीम परिवार के साथ गांव चला आया। रविवार को चाचा रिजवान सैलून पर चले गए तथा जुनैद से भी तैयार होकर सैलून पर आने के लिए कह गए थे।
घर पर जुनैद अकेला था। इस दौरान उसने कमरे में पहुंच कर गले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने जुनैद को देखा तथा चाचा को सूचना दी। भतीजे की मौत की खबर सुनकर चाचा रिजवान ने मौके पर पहुंच कर उसे फंदे से नीचे उतारा। सूचना मिलते ही गांव ककराली में स्वजनो में कोहराम मच गया। मां नसीमा, बहन नाजरीन, गुलनाज तथा भाई नदीम का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार को गुजरात से शव को गांव लाया गया। इसके बाद सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
ज्योतिबा फूले नगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे