Move to Jagran APP

UP Board Result 2020 Amroha Toppers : इंटर में मयंक ने 90.60 फीसद अंक पाकर किया जनपद टॉप , दसवीं की टॉपटेन में गजरौला के छह विद्यार्थी

UP Board Result 2020 परीक्षा में अमरोहा जिले के विद्यार्थियों ने भी अपना दबदबा कायम रखा है। बेहतर परिणाम आने पर कई जगहों पर जश्‍न मनाया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 02:22 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 02:22 PM (IST)
UP Board Result 2020 Amroha Toppers : इंटर में मयंक ने 90.60 फीसद अंक पाकर किया जनपद टॉप , दसवीं की टॉपटेन में गजरौला के छह विद्यार्थी
UP Board Result 2020 Amroha Toppers : इंटर में मयंक ने 90.60 फीसद अंक पाकर किया जनपद टॉप , दसवीं की टॉपटेन में गजरौला के छह विद्यार्थी

अमरोहा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.60 फीसद अंक पाकर एएनडीपी इंटर कॉलेज बछरायूं के छात्र मयंक चौधरी ने जनपद टॉप किया है, जबकि इसी विद्यालय के छात्र कनिक ने 90 फीसद अंक हासिल कर जिले की टॉपटेन सूची में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। 

loksabha election banner

रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें एएनडीपी इंटर कॉलेज बछरायूं के छात्र मयंक ने पहला और कनिक ने दूसरा स्थान पाया। इसके अलावा एसएस चिल्ड्रन एकेडमी मुनव्वरपुर के छात्र विवेक शर्मा ने 88.40 फीसद अंक पाकर जनपद की टॉपटेन सूची में तीसरे व सीएच सुख लाल ङ्क्षसह इंटर कॉलेज बछरायूं के अरजूमंद मसरूर ने 87.80 अंक पाकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है। एसएस एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अतरासी रोड अमरोहा की छात्रा हिमांशी ने 87 फीसद अंक पाकर पांचवां, एएनडीपी इंटर कॉलेज बछरायूं के रुश्ता रहमान ने 86.60 फीसद हासिल कर छठा नंबर कब्जाया है। 

इनके अतिरिक्त एसएस केडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अतरासी रोड अमरोहा की छात्रा आयुषी चौधरी ने 86.40 फीसद, एसवीएम इंटर कॉलेज सैदनगली की स्वाति ने 86.20 फीसद अंक पाकर टॉपटेन सूची में सातवें व आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। आरएसएम सिख इंटर कॉलेज खंडसाल कलां के छात्र विकास चौधरी, श्री नरायन स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला के अखिलेश ङ्क्षसह ने 86-86 फीसद अंक हासिल कर नवां स्थान पाया है। एचसीएम इंटर कॉलेज कुमराला की छात्रा सना ने 85.80 फीसद अंक पाकर दसवें स्थान पर कब्जा जमाया है। छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। परिजनों ने भी मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। 

दसवीं की परीक्षा में अमरोहा की अंशिका सिंह ने जिला टॉप किया है। वहीं औद्योगिक गजरौला के दो इंटर कॉलेजों के 6 विद्यार्थियों ने दसवीं के टॉप टेन सूची में जगह बना कर परचम लहरा दिया है। उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। खाद गुजर रोड स्थित श्री नारायण सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के अंशिका, अंजली, दीपक, वैशाली, अखिलेश व गांव कुमराला स्थित एचसीएम इंटर कॉलेज की छात्रा सना टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज किया है।

उल्‍लास का माहौल

परीक्षा परिणाम आते ही छात्र और छात्राएं खुशी से झूम उठे। अभिभावक भी उल्‍लास में हैं। वैसे तो स्‍कूल बंद होने की वजह से ज्‍यादातर बच्‍चे घरों पर ही जश्‍न मना रहे हैं। उनके साथी भी इसमें शरीक हो रहे हैं। जिले के कई स्‍कूलों के अध्‍यापक भी इस खुशी में शामिल हो रहे हैं। अपने कालेज का परीक्षा परिणाम बेहतर आने पर वे फूले नहीं समा रहे हैं। 

धन्‍यवाद देने भी पहुंचे 

सुबह परीक्षा परिणाम आने से पूर्व काफी संख्‍या में बच्‍चे मंदिर आदि धार्मिक स्‍थलों पर दर्शन के लिए पहुंचे थे। परीक्षा परिणाम बेहतर आने की प्रार्थना भी की थी। वहीं परिणाम आने के बाद जश्‍न मनाने के साथ कुछ बच्‍चे दोबारों से धार्मिक स्‍थलों पर पहुंचने लगे हैं। अच्‍छे परिणाम के लिए ईश्‍वर का आभार प्रकट कर रहे हैं। बेहतर परिणाम लाने वाले कुछ छात्रों को उपहार का आश्‍वासन भी मिला है। इसके अलावा जिनके बच्‍चे टॉपर बने हैं, उनके अभिभावकों के फोन पर लगातार बधाई की रिंग बज रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.