Move to Jagran APP

बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत, सात की हालत गंभीर

तहसील क्षेत्र के कनैटा गांव के जंगल में

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 11:00 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 11:00 PM (IST)
बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत, सात की हालत गंभीर
बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत, सात की हालत गंभीर

बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत, सात की हालत गंभीर

loksabha election banner

जेएनएन, अमरोहा: तहसील क्षेत्र के कनैटा गांव के जंगल में लकड़ी काटते समय बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि सात गंभीर रूप से झुलस गए। हसनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। तहसील क्षेत्र के गांव कनैटा निवासी याकूब ने अपने खेत में खड़ी यूकेलिप्टस की लकड़ी बेची थी, जिसे उझारी, तरारा एवं हाजीपुरा के 11 मजदूर काट रहे थे। शाम करीब चार बजे अचानक आंधी के साथ बारिश होने से पर गांव तरारा निवासी राजेंद्र सिंह व कलुवा, हाजीपुरा निवासी प्रेमचंद, देवेंद्र, मोमराज तथा कस्बा उझारी निवासी इमरान, वसीम, नवाजिश, रिफाकत अनीस व इकरार खेत में खड़ी ट्राली के नीचे बैठ गए। जबकि ट्रैक्टर चालक इकरार कुछ दूर के फासले से पेड़ के नीचे चले गए। अचानक बिजली गिरने से सभी मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें हसनपुर सीएचसी ले जाया गया। इनमें प्रेमचंद व राजेंद्र की सीएचसी में मौत हो गई और रिफाकत की हायर सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि इमरान, वसीम एवं नवाजिश को हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसडीएम सुधीर कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद पाण्डेय ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कमाल अख्तर और विधायक के बेटे ने दी सांत्वना सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं कांठ विधायक कमाल अख्तर, विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी, जिला पंचायत सदस्य पति ओमदत्त गुर्जर ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर मृतकों के स्वजन को सांत्वना दी। घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कराया है। मृतकों के आश्रितों को शासन से दिलाएंगे मदद विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने दूरभाष पर लखनऊ से क्षेत्र में बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत तथा सात मजदूरों के झुलसने की घटना पर शोक व्यक्त किया। कहा कि मृतकों के आश्रितों की हर संभव आर्थिक मदद कराई जाएगी तथा घायलों को इलाज के लिए मदद कराई जाएगी। बिजली बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत तथा झुलसने की सूचना मिलने पर तहसीलदार अभय कुमार को मौके पर भेजा गया था। मृतकों के आश्रितों को दैवीय आपदा कोष से चार चार लाख तथा किसी के नाम भूमि हुई तो किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा। - सुधीर कुमार उप जिलाधिकारी हसनपुर। आंधी से आम की फसल को हुआ नुकसान संस, अमरोहा : आम उत्पादकों के अरमानों पर फिर आंधी ने पानी फेर दिया। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आम की फसल को आंधी से 15 प्रतिशत नुकसान बताया है। वहीं आंधी के बाद हल्की-बूंदाबांदी हुई। कई जगह पेड़ व बिजली के तार भी टूटे हैं। अबकी बार बागों में आम की फसल अच्छी थी। जिससे आम उत्पादकों को अधिक मुनाफा होने की उम्मीद थी, लेकिन पिछली बार आई आंधी ने भी फसल को नुकसान हुआ था। आंधी में टकराई कार, एक पलटी संस, गजरौला : आंधी के दौरान थाने के पास में मुड़ते समय दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद एक कार अनियंत्रित होकर पलट भी गई। गनीमत रही कि हादसे में दोनों वाहनों में सवार सकुशल बच गए। कस्बा प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी हैं। सिर्फ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.