Move to Jagran APP

अमरोहा में हाईवे पर हरदोई डिपो की बस समेत चार वाहन टकराए, 12 से अधिक यात्री चोटिल

गजरौला में दिल्ली नेशनल हाईवे पर आज ब्रजघाट पुलिस चौकी के सामने चार वाहन आपस में टकरा गए। इसमें हरदोई डिपो की बस में सवार 12 से अधिक यात्री चोटिल हो गए।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 27 Apr 2019 11:07 AM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2019 11:07 AM (IST)
अमरोहा में हाईवे पर हरदोई डिपो की बस समेत चार वाहन टकराए, 12 से अधिक यात्री चोटिल
अमरोहा में हाईवे पर हरदोई डिपो की बस समेत चार वाहन टकराए, 12 से अधिक यात्री चोटिल

अमरोहा, जेएनएन। तेज रफ्तार चार वाहनों के आपस में टकराने के कारण आज दिल्ली हाइ-वे पर लंबा जाम लग गया। वाहनों की टक्कर में यूपी रोडवेज की हरदोई डिपो की बस में सवार एक दर्जन यात्री घयल हैं।

loksabha election banner

गजरौला में दिल्ली नेशनल हाईवे पर आज ब्रजघाट पुलिस चौकी के सामने चार वाहन आपस में टकरा गए। इसमें हरदोई डिपो की बस में सवार 12 से अधिक यात्री चोटिल हो गए। हरदोई डिपो की दो बस मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी। चौकी के सामने वाहनों की गति धीमी पड़ते ही पीछे से बस में ट्रालर ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बस अपने आगे चल रही डीसीएम से टकराई और डीसीएम अपने आगे वाली रोडवेज बस से भिड़ गई। एक साथ कुछ ही पल में इन वाहनों के टकराते ही सबसे पीछे वाली बस में सवार यात्रियों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी।

इससे चौकी का स्टाफ बाहर निकल आया। वहीं अन्य वाहन रुक गए। सभी ने दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। चालक समेत 12 यात्री चोटिल थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। बाकी को मौके से दूसरी बसों में सवार कर गन्तव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

झटका लगते ही सीट से उछलकर गिरे यात्री

रोडवेज बस चालक ब्रजेन्द्र शंकर मिश्रा निवासी हरदोई व रामरानी पत्नी दिनेश कनोजिया निवासी बेनीगंज जिला हरदोई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों ने बताया कि हादसे के दौरान बस में जोरदार झटका लगने से वह अपनी सीटों के उछल कर गिर पड़े, इस कारण चोट आई।

इस कारण हुआ हादसा

ब्रजघाट गंगा पुल के एक हिस्से से ही दोनों ओर का ट्रैफिक पास होता है। जब हरदोई डिपो की दोनों बसें दिल्ली की तरफ जाने को चौकी के सामने पहुंची तभी सामने यानी दिल्ली साइड से दो बड़े लोड वाहन आ गए। इस कारण आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लिए। उसके बाद डीसीएम और बस ने भी ब्रेक ले लिए लेकिन टक्कर मारने वाला 18 टायरा ट्रक को उसका चालक कंट्रोल नहीं कर सका। उसकी टक्कर लगते ही पीछे से अन्य वाहन भी अपने आगे वाले वाहनों से भिड़ते चले गए और यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भागा, लगा जाम

ब्रजघाट पुल के पास रोडवेज बस से भिड़ंत होते ही ट्रक को मौके पर छोड़कर उसका चालक भाग गया। वही अन्य लोग घायलों को बस से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचवाने व दूसरे वाहनों में बिठवाकर गन्तव्य को रवाना करवाने में जुट गए। क्षतिग्रस्त वाहन वही खड़े रहने से जाम लग गया। एक के बाद एक वाहन की लाइन लगती चली गई। वाहनों की कतार दूर तक पहुंचने पर उनमें सवार यात्री खासे परेशान होने लगे, पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रक और बस को हटवाया। उसके बाद करीब दो घंटे में यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी और वाहनों में सवार मुसाफिरों ने राहत की सांस ली। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.