अमरोहा : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शासन ने दीपदान व कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर इस बार पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वह कलेक्ट्रेट सभागार में सामाजिक, धार्मिक व किसान संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। कहा, जान है तो जहान है इसलिए लोग कोरोना से बचें, जिदगी को खतरे में न डालें। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा पैदा हो गया है. इससे निपटने के लिए शासन ने अहम निर्णय लिए हैं ताकि, जनता को सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने कहा शासन ने इस बार तिगरी गंगा मेले के आयोजन पर रोक लगाई है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भी पाबंदी रहेगी। दीपदान भी नहीं हो सकेगा। लोग अपने परिचित लोगों को समझाएं कि वह दीपदान व गंगास्नान करने तिगरी व बृजघाट न जाएं। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को भी निर्देश दिए कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से भी कार्तिक मेला को स्थगित किए जाने की अपील जारी कराएं।
कहा बहुत ही कठिन समय चल रहा है। महामारी के दौर में इसको हमें स्वीकार करना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भूपेंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, एसडीएम के अलावा सभ्रांत नागरिक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन आ सकती है एनडीआरएफ की टीम
गजरौला : कार्तिक पूर्णिमा के स्नान वाले गंगा में रहने वाली एनडीआरएफ (नेशनल डाइस्टर रेस्पांस फोर्स) की टीम भी आ सकती है। इसके लिए थाना पुलिस ने डिमांड पत्र भेजा है। हालांकि टीम अभी नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्य स्थान वाले दिन टीम आ सकती है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO