अमरोहा: एक महीना पहले फेसबुक पर तमंचा संग फोटो अपलोड करने वाला कथित सपा नेता मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके खिलाफ लूट की रिपोर्ट भी दर्ज थी तथा वह गुंडा एक्ट में भी निरुद्ध चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
बीते माह नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला चौक निवासी सलीम उर्फ भूरा ने तमंचा संग अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी। यह मामला इंटरनेट मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। मामला संज्ञान में आने पर नगर कोतवाली में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। खुद को सपा नेता बताने वाले सलीम उर्फ भूरा के खिलाफ पंद्रह दिन पहले मोबाइल लूट की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। जबकि वह गुंडा एक्ट में भी निरुद्ध चल रहा था। पुलिस आरोपित को तलाश रही थी।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सलीम उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक रविद्र सिंह ने बताया कि आरोपित सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने पंद्रह दिन पहले दुकानदार से मोबाइल भी लूटा था।
बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला का मोबाइल लूटा
गजरौला : चौपला पुलिस चौकी क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज की साइड में फोन पर बात करते हुए जा रही एक महिला से बाइक सवार दो लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। इसके बाद वह फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
चौपला पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछली घटनाओं के बारे में अभी कोई सुराग मिला नहीं है कि मंगलवार को दिनदहाड़े फिर से एक महिला से मोबाइल लूटकर लुटेरों ने चुनौती दे दी। मुहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी मंजू पत्नी मोहित एक महिला के साथ रेलवे ओवरब्रिज की साइड में फोन पर बात करते हुए जा रही थीं कि पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर फोन लूट लिया और बिजलीघर के सामने से होते हुए फरार हो गए। बाद में पीड़िता ने चौपला पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
हरकत में आई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन, तब तक आरोपित फरार हो गए। चौकी प्रभारी संत कुमार ने बताया घटना संज्ञान में है। मोबाइल सर्विलांस पर लगवा दिया है। जल्द ही लुटेरों को भी पकड़ लिया जाएगा।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO