Move to Jagran APP

इस बार 65.2 फीसद ने लगवाया कोरोना का टीका

अमरोहा जिलेभर में चौथे चरण में 16 सेशन साइट पर नोडल अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 Jan 2021 12:31 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2021 12:31 AM (IST)
इस बार 65.2 फीसद ने लगवाया कोरोना का टीका
इस बार 65.2 फीसद ने लगवाया कोरोना का टीका

अमरोहा : जिलेभर में चौथे चरण में 16 सेशन साइट पर नोडल अधिकारियों की निगरानी में निजी और सरकारी पंजीकृत 1136 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जबकि टीकाकरण के लिए 1743 कर्मी पंजीकृत थे। पिछले दिन के मुकाबले टीकाकरण एक फीसद कम हुआ।

loksabha election banner

शुक्रवार को कड़ाके की सर्दी के बीच मोहल्ला कोट, जिला अस्पताल, टीबी क्लीनिक, मुन्नीदेवी प्रसवोत्तर केंद्र, रहरा, हसनपुर, गजरौला, धनौरा, श्री वेंक्टेश्वरा आदि अस्पतालों में 16 बूथों पर सुबह से शाम तक 1136 कर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया। यह टीकाकरण गुरुवार के सापेक्ष एक फीसद कम रहा। सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश व प्रशासनिक अफसर पूरे दिन बूथों का दौरा कर स्थिति जायजा लेते रहे। सीएमओ ने बिना किसी गतिरोध के टीकाकरण होने का दावा किया। उन्होंने बताया कि जिले में 65.2 फीसद टीकाकरण हुआ है। पोर्टल ने फिर दिया धोखा

अमरोहा : सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि टीकाकरण के दौरान पोर्टल ने साथ नहीं दिया। रुक-रुककर पोर्टल चल रहा था। जिससे स्वास्थ्य टीम को टीकाकरण में परेशानी आई। कागजों पर टीकाकरण कराने वालों का ब्योरा नोट कर किसी तरह काम निपटाया। सेशन साइटवार टीकाकरण एक नजर में बूथ का नाम पंजीकृत कर्मी कुल टीकाकरण

मुन्नीदेवी प्रसवोत्तर केंद्र 100 50

जिला अस्पताल टीबी क्लीनिक 100 58

एमसीएच विग मोहल्ला कोट 181 97

धनौरा सीएचसी 110 94

बछरायू अस्पताल 125 40

गजरौला 125 91

श्री वेंक्टेश्वर 200 109

जोया एमसीएच विग 200 140

हसनपुर 250 187

रहरा 227 172

कुल योग 1743 1136

टीका लगने के बाद दो स्वास्थ्य कर्मियों को बुखार आया

गजरौला : स्थानीय सीएचसी में कोरोना का टीका लगने के बाद दो स्वास्थ्य कर्मियों को बुखार आ गया और एक का रक्तचाप बढ़ गया। हालांकि तीनों की हालत में सुधार है।

सीएचसी में नेत्र परीक्षक पायल व टीबी विभाग में तैनात कर्मी नवनीत कुमार को कोरोना का टीका लगा। आधा घंटे की निगरानी के बाद वह घर चले गए। शाम के समय जाड़ा लगने के साथ उन्हें बुखार चढ़ गया। इसकी जानकारी उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह को दी। उन्होंने दवा लिखकर दे दी। इसके बाद कुछ राहत मिली। इसी तरह एक निजी चिकित्सक को टीका लगने के बाद रक्तचाप बढ़ गया लेकिन, कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि टीका लगने के बाद दो कर्मियों को बुखार आया है। हालांकि उनकी तबियत अब ठीक है। निजी चिकित्सक का रक्तचाप बढ़ने की जानकारी नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.