Move to Jagran APP

हर किसी की सुरक्षा का भार, स्वयं के बसेरे का इंतजार

ग्यारह साल में ना अपना कार्यालय मिला ना ही पुलिस लाइन। आस-पास के जिलों में बनाया ठौर आने-जाने में परेशान रहते हैं जवान।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 12:16 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:16 AM (IST)
हर किसी की सुरक्षा का भार, स्वयं के बसेरे का इंतजार
हर किसी की सुरक्षा का भार, स्वयं के बसेरे का इंतजार

दिलीप सिंह, अमेठी

loksabha election banner

जिले के 24 लाख आबादी की सुरक्षा व हर छोटे-बड़े विवाद के समाधान की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस को अब तक अपना स्थाई बसेरा नहीं मिल पाया है। जुगाड़ के सहारे बनी पुलिस लाइन व स्वास्थ्य विभाग के जर्जर भवन को रंगरोगन कर नया लुक दे जैसे-तैसे काम चलाने वाली पुलिस से हर किसी को शिकायत रहती है पर बिना उसके किसी का काम भी नहीं चलता। उम्मीद यहीं है कि मित्र पुलिस बनने के लिए हाथ-पांव मार रही जिले की पुलिस के जवानों के दिन अब शायद बहुर जाए। पुलिस आफिस व पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी खासी सजग हैं। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी व सरकार भी जवानों की पीड़ा से वाकिब हैं। उम्मीद है, अब सब कुछ बदलेगा।

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस आफिस के साथ ही पुलिस लाइन व आवास के निर्माण की प्रक्रिया गतिशील है। डीपीआर बनकर तैयार है। जल्द ही बजट मिलने की उम्मीद है। इस साल निर्माण शुरू हो जाएगा।

सीमित संसाधानों में बड़ी चुनौती :

पुलिस विभाग के पास संसाधान भले कम हों पर चुनौती उसकी बड़ी है। वीवीआईपी जिला होने के नाते हर समय सर्तक रहना पड़ता है। सुलतानपुर-रायबरेली से काट कर जिले में शामिल भू-भागों की अपनी सियासत और रंग है।

उधारी के भवन में 'साहब' का बसेरा :

गौरीगंज में जल निगम के पुराने भवन में एसपी का आशियाना बना हुआ है। एएसपी भी उधार के मकान में रह रहे हैं। सीओ अमेठी, तिलोई व मुसाफिरखाना का भी अपना कोई खास मुकाम नहीं है।

पुलिस लाइन के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये मंजूर :

नवोदय विद्यालय के ठीक सामने पुलिस लाइन के लिए भूमि ले ली गई है। निर्माण के लिए शासन ने ढाई सौ करोड़ रुपये की धनराशि के साथ डीपीआर को मंजूरी दे दी है।

स्मृति ने पुलिस लाइन व एसपी आवास के निर्माण के लिए सीएम से की बात :

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने पुलिस लाइन निर्माण के लिए 22085.56 लाख व पुलिस अधीक्षक आवास के लिए 225.98 लाख रुपये की लागत से होने वाले निर्माण को शीघ्रता से पूरा कराने की मांग मुख्यमंत्री से मिलकर की है। अभी पिछले माह 25 दिसंबर को स्मृति ने लखनऊ में अमेठी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

यह है जिले का पुलिस बल :

पदनाम स्वीकृत कार्यरत

एसपी 01 01

एएसपी 01 01

सीओ 04 04

इंस्पेक्टर पुरुष 29 23

इंस्पेक्टर महिला 02 01

सब इंस्पेक्टर 194 120

मुख्य आरक्षी पुरुष 376 271

मुख्य आरक्षी महिला 13 13

आरक्षी पुरुष 1206 983

आरक्षी महिला 192 206

निरीक्षक प्रतिसार 01 01


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.