Move to Jagran APP

15 तक जमा करें बकाया बिल, नहीं तो चस्पा होगा नोटिस

जागरण संवाददाता अमेठी बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं बिजली बिल का भुगतान करने पर मिलेगा सीधा लाभ 50 हजार से ज्यादा के बकायेदरों की चस्पा होने के लिए तैयार हो रही सूची।

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 10:50 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 10:50 PM (IST)
15 तक जमा करें बकाया बिल, नहीं तो चस्पा होगा नोटिस

जागरण संवाददाता, अमेठी : बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने भुगतान के लिए एक और मौका दिया है। अगर इस बार भी चूके तो उपभोक्ताओं को बड़ी रकम बिजली बिल के लिए चुकानी पड़ सकती है। इतना नहीं ऐसे उपभोक्ताओं की सूची भी तैयार की जा रही है। जिनके कनेक्शन पर 50 हजार रुपये से ज्यादा बकाया है। उनका नाम गांव के सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाया जाएगा।

loksabha election banner

विद्युत वितरण खंड द्वितीय अमेठी क्षेत्र में कुल 61 हजार 850 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 3244 उपभोक्ता ऐसे है जिनका कुल बकाया 32 करोड़ 49 लाख 35 हजार 401 है। अगर यह सभी उपभोक्ता आगामी 15 दिसंबर तक बकाया का भुगतान कर देते है तो उनके बिजली बिल में लगा अधिभार 11 करोड़ 84 लाख 31 हजार 55 रुपये का योजना के तहत लाभ मिल जाएगा। इसके बावजूद भी अगर बकाया भुगतान नहीं किया गया तो उनका बकायेदारों की सूची नाम सहित संबंधित गांव के पंचायत भवन, जनसेवा केंद्र, आंगनबाड़ी व ग्राम प्रधान के द्वार पर चस्पा कर दी जाएगी। साथ ही गांव वालों को भी बताया जाएगा कि यह सबसे बड़े बकायेदार हैं।

-उपकेंद्रवार बकायेदारों की संख्या, कुल बकाया व भुगतान के बाद मिलने वाला लाभ

उपकेंद्र का नाम उपभोक्ता कुल बकाया मिलने वाली छूट

अमेठी 206 26151142 9670464

बेनीपुर 178 18821989 7639313

खेरौना 22 1850308 645243

पीथीपुर 642 97649560 21131612

बड़गांव 425 50812238 16772276

भादर 577 54957297 21169342

भेटुआ 362 29649538 9870134

एचएएल 63 8569272 2582801

पीपरपुर 366 41619674 16270875

शुकुलपुर 403 34854383 12678995

-768 उपभोक्ताओं को किया गया चिन्हित

अधिशासी अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि 50 हजार से अधिक के बकायेदारों का नाम चिन्हित किया जा रहा है। जिससे उनके गांव के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराया जा सके। अभी 768 उपभोक्ताओं की सूची नाम व गांव सहित तैयार कर ली गई है। अगर जल्द से जल्द बकाया जमा कर देते है तो उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.