Move to Jagran APP

सूची में जुड़े 110887 नए मतदाता

पवन यादव अमेठी विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को अ

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Jan 2022 11:49 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jan 2022 11:49 PM (IST)
सूची में जुड़े 110887 नए मतदाता
सूची में जुड़े 110887 नए मतदाता

पवन यादव, अमेठी : विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मैदान में उतर आए है। वहीं जिला निर्वाचन विभाग भी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को अंतिम सूची के प्रकाशन से इस बार जिले की चारों विधान सभा सीटों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान के बाद जो आकड़े सामने आए है, उसमें पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा एक लाख 10 हजार 887 मतदाता बढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा 70 हजार 100 मतदाताओं का नाम जगदीशपुर सीट में जुड़ा हैं। आकड़ों पर गौर करे तो वर्ष 2017 में विधान सभा चुनाव में जिले के चारों सीटों पर 13 लाख 15 हजार 638 मतदाताओं का नाम सूची में शामिल था, जो आगामी विधान सभा के चुनाव में बढ़कर मतदाताओं की संख्या 14 लाख 26 हजार 525 पहुंच गई हैं। -2017 की अपेक्षा तीन गुना अधिक बने मतदाता

loksabha election banner

2017 के विधान सभा चुनाव में जिले में जिले की चारों विधान सभा में कुल 4555 युवाओं ने पहली बार मतदान किया था। कितु इस बार जिला प्रशासन ने युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इस बार मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के 14866 युवा ऐसे हैं, जो पहली बार मतदाता बने हैं। पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोट डालने का उत्साह है, तो वहीं निर्वाचन विभाग भी अधिक से अधिक मतदान के लिए फिक्रमंद है।

-विधान सभा वार मतदाताओं की संख्या

विधान सभा 2017 2021 बढ़े मतदाता तिलोई 339172 331064 11892

जगदीशपुर 307128 377184 70056

गौरीगंज 335310 349563 14253

अमेठी 333899 348566 14667

थर्ड जेंडर 129 148 19

-नोट :- यह आंकड़े जिला निर्वाचान विभाग द्वारा प्राप्त कराया गया है।

-सभी के सहयोग से बढ़े मतदाता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील प्रताप सिंह ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से छूटे लोगों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.