Move to Jagran APP

अस्पताल में मरीजों का इजाफा, दवाएं 'लापता'

गंभीर बीमारी को कौन कहे खांसी का सीरप भी उपलब्ध नहीं है। ऑनलाइन डिमांड के बाद भी आपूर्ति नहीं हो रही।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 11:54 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 11:54 PM (IST)
अस्पताल में मरीजों का इजाफा, दवाएं 'लापता'
अस्पताल में मरीजों का इजाफा, दवाएं 'लापता'

कंचन सिंह, गौरीगंज, अमेठी

loksabha election banner

अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इलाज के नाम पर डॉक्टरों के हाथ दवाओं से खाली हैं। गंभीर बीमारी ही नहीं खांसी की सीरप तक उपलब्ध नहीं है। कई बार ऑनलाइन डिमांड करने के बाद भी दवाओं की आपूर्ति नहीं हो सकी है, जिसके चलते मरीजों की तकलीफ कम नहीं हो रही है।

गत सोलह अक्टूबर को हुई बरसात के बाद मौसम ने करवट ली है, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। बदले मौसम में लोगों को खांसी, जुकाम व बुखार आदि की तकलीफ होने लगी है। इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है। डॉक्टरों के पास मरीजों की लंबी लाइनें देखने को मिल रहीं हैं। बरसात से पहले अक्टूबर के अंत तक एक दिन में महज 178 मरीज उपचार कराने के लिए अस्पताल आए थे। वहीं, मौसम बदलने के बाद एक दिन में तीन सौ का आंकड़ा पार हो गया है। बहरहाल, अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना जांच के डर से ज्यादातर मरीज यहां आने से बच रहे हैं।

मौसम परिर्वतन के बाद अस्पताल आने वाले मरीजों का आंकड़ा :

18 नवंबर 298

19 नवंबर 369

20 नवंबर 323

21 नवंबर 250

23 नवंबर 351

24 नवंबर 209

26 नवंबर 248

(नोट : दो दिनों में कम हुए मरीजों की संख्या पर अस्पताल के अधिकारियों को कहना है कि शादी समारोह के चलते कुछ संख्या कम हुई है।)

---

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की स्थिति :

अस्पताल दवा उपलब्ध अनुपलब्ध

संयुक्त जिला अस्पताल 157 109 48

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 63 48 15

वेलनेस सेंटर 63 27 36

वेलनेस उपकेंद्र 63 27 36

वेलनेस प्राथमिक केंद्र 58 48 10

---

287 प्रकार की मिलती हैं दवाएं :

जिला अस्पताल के लिए 287 प्रकार की दवाएं मिलती हैं। अमेठी संयुक्त जिला अस्पताल को दवा उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ ने कारपोरेशन को पत्र भेजा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को संयुक्त जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद नवीन जिला अस्पताल भवन में संचालित हो रहा है। जिला अस्पताल के मानक की दवा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

नहीं हैं ये दवाएं :

ग्लूको स्टिक, आपरेशन मरीजों के लिए इंजेक्शन, आंख आपरेशन मरीजों की दवा, खांसी सीरप, डाईजीपाम इंजेक्शन, एंटीबायोटिक सेप्ट्राजोन इंजेक्शन व मेनीटॉल आदि इंजेक्शन व दवाएं नहीं हैं।

हर दिन हो रही दवा की डिमांड :

संयुक्त जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएन राय ने बताया कि दवाओं की आपूर्ति के लिए कई आनलाइन डिमांड भेजी गई है। इसके अलावा हर दिन दवा की मांग की जा रहा है। दवा आपूर्ति करने वाला कारपोरेशन उन्हें यहां पहुंचा नहीं पा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.