86 लोग और मिले संक्रमित, अब 539 सक्रिय केस
अमेठी जांच रिपार्ट में रविवार को 86 और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है।

अमेठी : जांच रिपार्ट में रविवार को 86 और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य टीम ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं पाजिटिव आए लोगों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान कराई जा रही है जिससे सभी का सैंपल कोरोना जांच के लिए एकत्र किया जा सके।
ओमीक्रोन वैरिएंट अधिक संक्रामक होने के चलते थोड़ी सी भी लापरवाही करने वाले लोग उसकी चपेट में आ रहे हैं। रविवार की रिपोर्ट के बाद जिले में संक्रमित की संख्या 539 हो गई है। वहीं 108 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक इस लहर में उपचार से 389 लोगों के स्वस्थ होने की भी सूचना है। गौरीगंज के असैदापुर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. राजीव सौरभ ने बताया कि कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। लापरवाही करने वाले लोग तो संक्रमित होगें ही, घर-परिवार के साथ ही पास-पड़ोस व मित्रों में भी फैलाएंगे। संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी लोग मास्क अपने दिनचर्या में शामिल करे। इसके साथ ही हाथ को समय-समय पर सैनिटाइजेशन करने के साथ ही साबुन से धोएं। एमएलसी दीपक सिंह संक्रमित
राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा के निकटस्थ और विधान परिषद सदस्य दीपक सिह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। गौरीगंज क्षेत्र के निवासी एमएलसी सिंह ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
सभी लोग लगवाएं टीका
कोरोना से निजात दिलाने के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाने की व्यवस्था अस्पतालों में है। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। वह सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कोरोनारोधी टीका लगवाएं। इसके साथ ही बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगवाएं।
Edited By Jagran