युवा मतदाता इस चुनाव में बनेंगे भाग्य विधाता
जनपद की पांच विधानसभा सीटों में 2175 बूथों पर पांच लाख से अधिक युवा इस चुनाव में शामिल हो रहे हैं।

अंबेडकरनगर : जनपद की पांच विधानसभा सीटों में 2175 बूथों पर पांच लाख से अधिक युवा इस चुनाव में मतदान करेंगे, जो किसी भी पार्टी का चुनाव प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां इनको अपने पाले में करने की हरसंभव कोशिश करने में जुटी हैं, लेकिन युवाओं का मन किसी तरफ है, यह कोई भी भांप नहीं पा रहा है। ऐसे में बूथों पर जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी यूथ के कंधों पर डाल किला फतह करने की जुगत में लगी हैं।
बूथ प्रबंधन को लेकर सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा की तैयारी पहले ही थी। भाजपा के पास बूथ प्रभारी, पन्ना प्रमुख, सेक्टर प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं विस्तारकों की फौज है तो सपा में यूथ फ्रंटलाइन की चारों शाखाओं के पदाधिकारियों को युवाओं को अपने पाले में करने के निर्देश मिले हैं। इसके बाद पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोलियां साइकिल से गांव-गांव भ्रमण कर युवाओं को अपने पाले में करने में जुटी है। बसपा साइलेंट मोड में चुनाव प्रचार में जुटी है। कांग्रेस भी युवाओं के साथ आधी आबादी को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सभी पार्टियां जिले से लेकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की तैनाती कर युवाओं की गतिविधियों पर नजर बनाई हैं।
हर बूथ पर युवाओं की 10-10 टोलियां तैयार की गई हैं, जो साइकिल व पैदल घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
महेंद्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपा लोहिया वाहिनी हमारा उद्देश्य मतदाता प्रतिशत को बढ़ाना है। इसके लिए युवाओं की टीम तैयार की गई है। हर विधानसभा में मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
आकाश पांडेय, जिला संयोजक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
Edited By Jagran