Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस आज, कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी कार्यालय तिरंगे के रंग से जगमग हो गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 09:56 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 09:56 PM (IST)
गणतंत्र दिवस आज, कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित
गणतंत्र दिवस आज, कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित

अंबेडकरनगर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी कार्यालय तिरंगे की केसरिया, सफेद एवं हरी रंग की लाइटों से सज गए हैं। पुलिस लाइन का मैदान भव्य परेड के लिए तैयार है। शांति व्यवस्था में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मुस्तैद किए गए हैं। सरकारी कार्यालयों में सुबह साढ़े आठ बजे और स्कूलों में दस बजे ध्वजारोहण होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त आयोजन किए जाएंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पॉल यहां परेड की सलामी लेंगे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, सीओ सदर अशोक कुमार सिंह और प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय समेत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आगंतुकों का स्वागत करेंगे। गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।

loksabha election banner

सम्मानित होंगे 28 लोग : कोरोना महामारी काल में योद्धा बन जिदगी बचाने में लगे रहे 28 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शत प्रतिशत टीकाकरण कराते हुए गांवों को सुरक्षित करने वाले अकबरपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत उम्मरपुर के प्रधान सुनील श्रीवास्तव, कटेहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत अशरफपुर बरवां के ग्राम प्रधान सुरेंद्र वर्मा, टांडा ब्लाक की ग्राम पंचायत पिपरी सैदपुर की प्रधान कंचन वर्मा, बसखारी ब्लाक की ग्राम पंचायत टड़वा मिश्र की प्रधान सुमन मिश्रा व रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत इंदपुर के प्रधान अरुण कुमार मौर्य को सम्मानित किया जाएगा। शतप्रतिशत टीकाकरण में सहयोगी रहे सफाई कर्मी रामकिशोर मौर्य, सोमनाथ, कन्हैया लाल, संजय राजभर और सियाराम को सम्मान पत्र मिलेगा। ग्राम सचिवों में हरिशंकर वर्मा, शिवाकांत मिश्र, बृजेश तिवारी, सतीशचंद्र यादव व मनोज यादव को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों में भीटी के आशुतोष श्रीवास्तव, कटेहरी के डा. गौतम मिश्र, जहांगीरगंज के डा. उदय चंद यादव के अलावा एएनएम में कटरिया की उर्मिला देवी, गयासपुर की किरन सिंह, जैतपुर की पुनीता सिंह, दौलतपुर हाजलपट्टी की रेनू सिंह और रामनगर प्रथम की कनकलता तथा आशाओं में अकबरपुर ब्लाक के लालापुर की अनीशा वर्मा, बसखारी ब्लाक के अजमेरी बादशाहपुर की लक्ष्मी देवी, भीटी ब्लाक के पूरेदरबार की चेतना यादव, रामनगर ब्लाक के इंदईपुर की विद्यावती एवं टांडा ब्लाक के पुंथर की अनीता को सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.