Move to Jagran APP

नौवीं मुहर्रम का निकला जुलूस, नगर में रखे गए ताजिए

अंबेडकरनगर : कर्बला के महान बलिदानी हजरत इमाम हुसैन तथा अन्य 71 बलिदानियों की स्मृति में नौ

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 11:46 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 11:46 PM (IST)
नौवीं मुहर्रम का निकला जुलूस, नगर में रखे गए ताजिए
नौवीं मुहर्रम का निकला जुलूस, नगर में रखे गए ताजिए

अंबेडकरनगर : कर्बला के महान बलिदानी हजरत इमाम हुसैन तथा अन्य 71 बलिदानियों की स्मृति में नौवीं मुहर्रम गुरुवार को पूरे अकीदत व एहतेराम के साथ नगर के मोहल्ला मीरानपुर, अब्दुल्लाहपुर, शहजादपुर, शाहजहांपुर,गदायां, ¨सझौली, लोरपुर, पीरपुर आदि में इमाम चौक, इमामबारगाहों, अजाखानों में देर शाम या हुसैन की सदाओं के साथ ताजिये रखे गए और नियाज फातिया कराकर लोगों ने शहीदाने कर्बला के प्रति श्रद्धा और विश्वास जताया। हजारों लोगों ने भ्रमण कर नगर भर के ताजियों का दर्शन कर मनौती मानी। दर्शनार्थियों में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। इस मौके पर कुरानखानी, दुआखानी और तकरीर, मजलिसों के आयोजन किए गए। पेवाड़ा मीरानपुर स्थित ईदू बावर्ची के चौक पर मुनीर अहमद आदि द्वारा एवं मस्जिद गरीब नवाज के निकट चौक पर शौकत शाह, जाबिर शाह, सईद अहमद, लल्लू शाह, मोहम्मद कयूम, महबूब-उल-हसन आदि द्वारा ताजिया रखा गया। इसी प्रकार पकड़िया स्थित चौक पर मीसम अली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित चौक पर फैजू खान, बड़े इमामबाड़े में अंजुमन अकबरिया द्वारा, इमामबाड़ा बैतूल अजा में मलिक साहिबान द्वारा, मरहूम लल्लू सलमानी के चौक पर बाड़ू सलमानी आदि, इस्लामिया स्कूल के निकट चौक पर सिरताज अली राजा द्वारा, मीरानपुर चौक संख्या दो पर जमील अहमद, शकील अहमद, सिराज अहमद, रियाज अहमद, बबलू, गुड्डू आदि द्वारा कपड़े का भव्य ताजिया रखा गया। यहां शकील अहमद द्वारा आयोजित मजलिस को मौलाना हसन मुर्तजा कामरान रिजवी ने संबोधित करते हुए हजरत इमाम हुसैन द्वारा दिए गए बलिदान को पूरे मानव समाज के हित में बताया। उन्होंने इमाम हुसैन के विचारों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इमाम हुसैन का मुख्य उद्देश्य धर्म, सत्य, मानवता की रक्षा के साथ साथ धरती पर शांति और सौहार्द स्थापित करना था। लिहाजा उनके अनुयायियों को भी इस पर अमल करना चाहिए। अंजुमन अकबरिया के परवेज मेहदी, रजा अनवर आदि ने नौहा पढा़ और सदस्यों ने मातम किया। बडा़ इमामबाड़ा परिसर स्थित जाहिद अली, फौजी आबादी की ओर से मातमी जुलूस निकला। जिसमें नौहा मातम के माध्यम से कर्बला वालों को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की गई। साथ अलम मुबारक और शबीहे ताबूत की जियारत कराई गई। नियमित मजलिसों को मोहम्मद अस्करी आबिस, अरबी, हसन अस्करी मजलिसी, जर्रार हुसैन आदि ने संबोधित किया।

loksabha election banner

अंजुमन असगरिया ने निकाला जुलूस

अंबेडकरनगर : जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मछलीगांव में कर्बला के शहीदों की याद में मातमी जुलूस अंजुमन असगरिया ने निकला। मौलाना नूरूल हसन, एहसान रजा, बदरे आलम, अरशद हुसैन, नसीम अब्बास, अर्शी आदि ने नौहाख्वानी व सीनाजनी के साथ आंसुओं का नजराना पेश करके कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हुसैनी दल के युवकों ने पानी बोतल व बिस्किट का किया वितरण

अंबेडकरनगर : नौवीं मुहर्रम को शोहदा-ए-कर्बला की याद में नगर के पुरानी तहसील तिराहा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पटेलनगर तिराहा, दोस्तपुर तिराहा, चौक शहजादपुर आदि स्थानों पर कर्बला की याद में हुसैनी दल के युवकों ने राहगीरों को पानी की बोतल, बिस्किट, नमकीन आदि का वितरण किया। इसमें नासिर हुसैन, कमर अब्बास, अहमद मेंहदी, रेहान जैदी आदि शामिल रहे। सुबह आठ बजे से निकलेगा दसवीं मुहर्रम का जुलूस, कड़ी रही सुरक्षा

अंबेडकरनगर : दसवीं मुहर्रम शुक्रवार को ताजिया जुलूस प्रात: आठ बजे मोहल्ला अब्दुल्लापुर शहजादपुर से शुरू होगा। जुलूस लोहिया मूर्ति चौक होते हुए फौव्वारा तिराहे तक पहुंचकर कर पुन: लोहिया मूर्ति चौक से सब्जी मंडी होते हुए कर्बला इमामबाग तक जाएगा। जहां ताजिए दफन किए जाएंगे। दिन में दो बजे पक्का चौक नंबर दो मीरानपुर से ताजिया जुलूस आरंभ होगा। इसमें अंजुमन-ए-अकबरिया के लोग नौहो मातम के साथ शामिल होंगे। यह जुलूस तहसील तिराहे तक जाकर वापस फैजाबाद मार्ग स्थित कर्बला फातमैन तक जाएगा। मोहल्ला जौहरडीह से आने वाला ताजिया जुलूस मीरानपुर पेवाड़ा होते हुए फैजाबाद मुख्य मार्ग पर निकलेगा। जो तहसील तिराहा, फव्वारा तिराहा, लोहा मंडी, चौक लोहिया मूर्ति होकर पुरानी पुलिस चौकी तक जाएगा। वहां से जुलूस वापस होकर फैजाबाद मार्ग स्थित कर्बला देर शाम पहुंचेगा। जबकि शहजादपुर, पंडाटोला, दलाल टोला, शोरा कोठी, ढेकुरी तल, शाहजहांपुर, सब्जीमंडी आदि के ताजिए सामूहिक रूप से फव्वारा तिराहा, तहसील तिराहा होते हुए फैजाबाद मार्ग स्थित शीतला आश्रम तब जाकर ईदगाह सिझौली के लिए वापस होगा। जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सीओ सदर धर्मेंद्र सचान ने बताया कि मुर्हरम जुलूस को लेकर कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.