Move to Jagran APP

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

देवाधिदेव भगवान शंकर के जलाभिषेक के लिए गुरुवार को

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 10:40 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 10:40 PM (IST)
हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु
हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

अंबेडकरनगर : देवाधिदेव भगवान शंकर के जलाभिषेक के लिए गुरुवार को महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवालयों में भोर से ही बेलपत्र, धतूरा, भांग, मिष्ठान आदि सामग्री के साथ श्रद्धालु पूजन करते नजर आए। रुद्राभिषेक कराने वालों की भी मंदिरों में लाइन लगी रही। एक दिन पहले से मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। शाम को टांडा में धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बरात लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

loksabha election banner

प्रसिद्ध तीर्थस्थल शिवबाबा में श्रद्धालुओं की आस्था हिलोरें लेती दिखी। भोर से ही यहां भक्तों का रेला उमड़ा। कई एकड़ में फैले परिसर में तिल रखने तक की जगह नहीं थी। एक साथ हजारों की भीड़ संभालने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूटते रहे। जितने श्रद्धालु जलाभिषेक कर किसी तरह बाहर निकलते जाते, उससे ज्यादा का रेला फिर आ जाता। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा। कलक्ट्रेट के निकट शिव मंदिर पर रामायण पाठ का समापन हुआ। श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। चांदपुर भटपुरा शिव मंदिर पर भी सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने जलाभिषेक किए।

विद्युतनगर : टांडा के छज्जापुर स्थित श्रीझारखंड महादेव मंदिर, हयातगंज स्थित श्रीनागेश्वर नाथ महादेव मंदिर, उदासीन आश्रम हनुमान मंदिर, महादेवा घाट स्थित श्रीतामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, श्री महाबली नर्मदेश्वर मंदिर, मीरापुर के शिवालय के साथ ही काजीपुरा, सकरावल, अलीगंज आदि स्थानों पर महाशिवरात्रि की धूम रही। महाबली नर्मदेश्वर मंदिर पर अखिलेश जायसवाल की अगुवाई में भगवान शिव की झांकी सजाई गई। रामउजागिर मौर्य, विनोद, निक्कू, बाबा राकेश दास, बाबा जानकी दास, मुकेशदास की मौजूदगी में जागरण हुआ। श्रीनागेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर आनंद कुमार सिधी आदि ने सायंकाल भगवान शिव एवं माता पार्वती सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं के महाश्रृंगार का आयोजन किया। जगह-जगह लोगों ने शिव बरात की आरती उतारने के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बृजेंद्र खन्ना, आनंद अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, दिनेश गुप्त, रमेश गुप्ता, अनुराग जयसवाल, राकेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

मालीपुर : बरौली आशानंदपुर में पीपल की जड़ में बने कोटर में विराजमान झारखंड बाबा पर भोर से ही भक्तों ने जलाभिषेक के साथ रुद्राभिषेक किया। सुरहुरपर के प्राचीन शिव मंदिर के साथ ही राणीसती शिवालय, प्राचीन राम जानकी मंदिर मालीपुर, धौरुआ, मालीपुर चौराहा स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना देर शाम तक जारी रही। बाबा झारखंड धाम में श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात थी, फिर भी मालीपुर रेलवे क्रॉसिग से लेकर बाबा झारखंड धाम तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।

भीटी : झारखंडी महादेवन मंदिर भीटी में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अवधेश द्विवेदी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने रामचरितमानस का पाठ किया। क्षेत्रवासियों ने भोलेनाथ का दर्शन लाभ प्राप्त किया। महिलाओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। दिनभर मंदिर परिसर भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा। विवेकधर द्विवेदी, शैलेंद्र शर्मा, संतोष दुबे, शिव दिवाकर द्विवेदी, अमित मिश्र, अरविद द्विवेदी आदि मौजूद रहे। महरुआ बाजार स्थित शिवालय पर भोर से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करते दिखे।

किछौछा : शिवालयों पर भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा के साथ जलाभिषेक किया। छुइला बाबा सिद्धस्थल पर भव्य मेला लगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.