Move to Jagran APP

13 दिन में पांच लाख बच्चों को लगा एमआर का टीका

अंबेडकरनगर : स्वास्थ्य महकमा द्वारा मीजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Dec 2018 11:02 PM (IST)Updated: Tue, 18 Dec 2018 11:02 PM (IST)
13 दिन में पांच लाख बच्चों को लगा एमआर का टीका

अंबेडकरनगर : स्वास्थ्य महकमा द्वारा मीजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। जिसमें 51 हजार 223 बच्चों का टीकाकरण किया गया। यह लक्ष्य के सोपक्ष 90 फीसद टीकाकरण है। जिले में अब तक कुल 501607 बच्चों को टीकाकरण हो चुका है। उक्त जानकारी देते हुए अभियान के डॉ. आशुतोष ¨सह ने बताया कि विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा स्कूलों में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 14 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया गया। इसमें अधिकांश लोग पहले टीका लगवाने से मना कर दिए थे। लेकन समझाने एवं टीका लगने के लाभ के बारे में विधिवत जानकारी देने के बाद अब लोग बच्चों को टीका लगवाने के लिए सहमत हैं। बताया गया कि इससे अपने बच्चों को गंभीर बीमारियों से आसानी से बचाया जा सकता है, इसलिए इसका टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि अब यह अभियान आगनबाड़ी केंद्र, गांव,स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थानों पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएमओ कार्यालय में मीजिल्स रूबेला की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर डॉ. ओपी गुप्त, डॉ. हेमंत कुमार, डीपीएम अजय ¨सह, डॉ. सिद्धारमैय्या, आरती यादव, विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

किछौछा : शिक्षा क्षेत्र बसखारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय देवहट में खसरा एवं रूबेला का टीकाकरण स्वास्थ्य टीम ने किया। टीम में एएनएम निर्मला श्रीवास्तव, शोभावती, रमा शामिल रही। आंगनबाडी़ सुमनलता श्रीवास्तव,करोड़पती, आशा, मीना श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, राजकुमारी, सुमनलता ने विद्यालय में बच्चों को लाकर टीकाकरण करवाने में लगी रही। प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक रामकृष्ण यादव, माध्यमिक की कमरजहा एवं सहायक अध्यापक अभिमन्यु कुमार, विकास दुबे, शरद त्रिपाठी, संजय कुमार, सुमित कुमार, देवेंद्र कुमार चौधरी ने बच्चों के टीकाकरण में सहयोग करते हुए बताया हमारे दोनों विद्यालय में 350 बच्चों का टीकाकरण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.