Move to Jagran APP

होली की तैयारी में सजे बाजार, छात्रों ने मचाया धमाल

संसू अंबेडकरनगर होली करीब आते ही बाजार गुलजार होना शुरू हो गए है। महिलाओं-पुरूषों के साथ बच्चों को भी अपने मनपसंद कपड़ेपिचकारीमास्क व खिलौनें लेने में व्यस्त दिखाई पड़े। महिलाए जहां डिजाइनर सूट व साडियों की खरीद में व्यस्त नजर आई तो पुरूष भी उनसे पीछे न रह अपने लिए डिजाइनर कुर्ते की खरीद में व्यस्त दिखाई पड़े।वही इस बार लोग जागरूक हो केमिकल युक्त रंगों से बचते नजर आएवहीं हर्बल युक्त रंगों की मांग बाजार में बढ़ी है। बाजारों में रौनक देख व्यवसायी भी काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहें हैं। दुकानदार हषीत मोदनवाल की दुकान पर बच्चे गुलालपिचकारी व मुखौटे खरीदते व्यस्त दिखाई पड़े। मोदनवाल ने बताया की उनके पास 5-

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Mar 2019 10:49 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2019 10:49 PM (IST)
होली की तैयारी में सजे बाजार, छात्रों ने मचाया धमाल
होली की तैयारी में सजे बाजार, छात्रों ने मचाया धमाल

अंबेडकरनगर : होली का त्यौहार करीब है। इसकी आहट लोगों को बाजारों में सजी दुकानों से हो रहा है। रंग-अबीर व गुलाल के साथ पिचकारी की दुकानें भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इन दुकानों पर खरीदार भी पहुंच रहे हैं। माहौला भी होलियाना हो गया है। अवकाश होने की सूचना पर शनिवार को ही राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रों ने होली मनाई। एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया और बधाई भी दी। पूरा परिसर रंग-अबीर से सराबोर रहा। दूसरी ओर होली के बाजार सजते ही महिला, पुरूष बच्चों के साथ आने शुरू हो गए। यहां अपने मनपसंद कपड़े,पिचकारी,मास्क व खिलौने लेने में बच्चे अधिक व्यस्त हैं। महिलाएं जहां डिजाइनर सूट व साड़ियों की खरीद में अधिक दिलचस्पी ले रही हैं। पुरूष भी उनसे पीछे नहीं हैं। वह भी अपने लिए डिजाइनर कुर्ते की खरीद कर रहे हैं। इस बार लोगों में जागरूकता दिख रही है। मिठाई विक्रेता रबी चंदानी भीड़ देख काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है की खोवा व गुझिया के साथ-साथ गिफ्ट पैक के लिए ड्राई-फूड की मांग ज्यादा बढ़ी है। बाजारों में रौनक देख व्यवसायी भी काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं। दुकानदार हर्षित मोदनवाल की दुकान पर बच्चे गुलाल,पिचकारी व मुखौटे खरीदते दिखाई पड़े। मोदनवाल ने बताया की उनके पास 5-800 रुपये मूल्य की पिचकारी,10-100 रुपये के मुखौटे व 100-200 रुपये के गुलाल की रेंज मौजूद है।

loksabha election banner

--------------------------

-नगरपालिका से भरपूर मिलेगा पानी

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सुरेश कुमार मौर्य का कहना है की होली में नगरवासियों को पानी की कमी नही होने पाएगी ।

प्रात: 5 से 10, दोपहर 12 से अपराह्न दो बजे, 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्बाध रूप से पानी की आपूर्ति होगी।

----------------------

-शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली-

विद्युत विभाग अकबरपुर के अधिशासी अभियंता वीके पटेल ने बताया की होली पर 24 घंटे शहरी क्षेत्र में व 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दी जाएगी।इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

--------------------

-अखर रही ट्रेनों की लेट-लतीफी

ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मुख्य ट्रेनों में कोटा-पटना अपने निर्धारित समय से चार घंटे से देरी से, देहरादून से चलकर हावड़ा तक जाने वाली ट्रेन दो घंटे,हावड़ा से देहरादून को जाने वाली ट्रेन एक घंटे, वहीं मालदा टाउन निरस्त होने के कारण यात्री परेशान दिखे।अकबरपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जय प्रकाश का कहना है होली को लेकर कोई विशेष तैयारी तो नहीं है। ट्रेनें विलंब से चल रही है। सूचना पटट पर विवरण दर्ज कर दिया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.