Move to Jagran APP

अयोध्या-आजमगढ़ राज्यमार्ग पर डेथ जोन बना तिवारीपुर तिराहा

न्4श्रस्त्रद्ध4ड्ड न्5ड्डद्वद्दड्डह्मद्ध द्धद्बद्दद्ध2ड्ड4 न्4श्रस्त्रद्ध4ड्ड न्5ड्डद्वद्दड्डह्मद्ध द्धद्बद्दद्ध2ड्ड4 न्4श्रस्त्रद्ध4ड्ड न्5ड्डद्वद्दड्डह्मद्ध द्धद्बद्दद्ध2ड्ड4 न्4श्रस्त्रद्ध4ड्ड न्5ड्डद्वद्दड्डह्मद्ध द्धद्बद्दद्ध2ड्ड4 न्4श्रस्त्रद्ध4ड्ड न्5ड्डद्वद्दड्डह्मद्ध द्धद्बद्दद्ध2ड्ड4 न्4श्रस्त्रद्ध4ड्ड न्5ड्डद्वद्दड्डह्मद्ध द्धद्बद्दद्ध2ड्ड4 अ

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 11:33 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 06:22 AM (IST)
अयोध्या-आजमगढ़ राज्यमार्ग पर डेथ जोन बना तिवारीपुर तिराहा
अयोध्या-आजमगढ़ राज्यमार्ग पर डेथ जोन बना तिवारीपुर तिराहा

अंबेडकरनगर : अयोध्या-आजमगढ़ राज्यमार्ग पर स्थित अहिरौली थाना क्षेत्र का तिवारीपुर तिराहा डेथ जोन बन गया है। एक वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यहां करीब डेढ़ दर्जन जिदगियां असमय काल कवलित हो चुकी है। करीब तीन दर्जन लोग घायल होकर जिदगी से संघर्ष कर रहे हैं। ऐसा पुलिस, परिवहन और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते हुआ है। फिलहाल जिम्मेदार विभाग इस गंभीरता से बेफिक्र बने हैं।

loksabha election banner

तिराहा अहिरौली थाने से पांच किलोमीटर दूर अकबरपुर मार्ग पर स्थित है। यह क्षेत्र के अति व्यस्ततम तिराहों में शुमार है। यहां से चीनी मिल को जोड़ने वाले मिझौड़ा मार्ग का शुरू होता है। नतीजतन 24 घंटे गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों, ट्रकों, चारपहिया, दोपहिया वाहनों का आवागमन रहता है। भीटी तहसील मुख्यालय को भी यह मार्ग जोड़ता है। इसी तिराहे पर आठ माह पहले सड़क हादसे में सुल्तानपुर जिले के निवासी राजेंद्र गिरी व उनकी बहन सीमा की दर्दनाक मौत हो गई। दो लड़कियों अर्पिता तथा अदिति गंभीर रूप से घायल हो गई। चंद कदम दूर बस पलटने से दो महिलाओं की मौत व दर्जनभर यात्री घायल हो गए। छह माह पूर्व ट्रक और कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हुई थी। जबकि ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। तिराहे के पास स्थित पुलिया में टकराने से स्कार्पियों पलटने से आजमगढ़ निवासी दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल तथा चारपहिया वाहन के टकराने से भीटी थाना क्षेत्र की खोजातपुर निवासी दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

इसके अलावा दर्जनों दुर्घटनाओं में करीब तीन दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। इन हादसों के पीछे वाहन विभागों के अलावा चालक, व दुर्घटना का शिकार हुए लोग भी दोषी है। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 99 फीसद दुर्घटनाएं हेलमेट नहीं लगाने और यातायात नियमों की अनदेखी से होती हैं। पुलिस विभाग प्रतिवर्ष आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है।

-------

पुलिस की तरफ से दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में हरसंभव प्रयास किया जाता है। वाहन चेकिग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पुलिस महकमा दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में सक्रिय है।

वीके श्रीवास्तव

सीओ, भीटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.