Move to Jagran APP

राजपथ की Republic Day परेड से लौटे विजेताओं को किया गया Prayagraj में सम्मानित

जगत तारन गर्ल्स पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एनएसएस की समन्वयक डॉ. मंजू सिंह ने राजपथ की गणतंत्र दिवस परेड से लौटी छात्रा अदिति और ईश्वर शरण के राजगुरु को सम्मानित किया।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Sat, 30 Jan 2021 09:41 PM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2021 09:41 PM (IST)
राजपथ की Republic Day परेड से लौटे विजेताओं को किया गया Prayagraj में सम्मानित
जगत तारन गर्ल्स पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन शनिवार को हुआ।

प्रयागराज, जेएनएन। जगत तारन गर्ल्स पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एनएसएस की समन्वयक डॉ. मंजू सिंह ने राजपथ की गणतंत्र दिवस परेड से लौटी छात्रा अदिति और ईश्वर शरण के राजगुरु को सम्मानित किया। अतिथि स्वागत प्राचार्य डा. कमला दुबे, संचालन माधुरी राठौर और धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डा. कस्तूरी भारद्वाज ने ज्ञापित किया। 

loksabha election banner

भवलोक और कृष्णा रमन ने मारी बाजी

 केपी ट्रेनिंग कालेज में शहीद दिवस पर प्रतियोगिताएं हुईं। वाद-विवाद में 'सदन की सम्मति में वर्तमान परिदृश्य में ऑनलाइन कक्षाएं उपयोगी हैं पर भवलोक तिवारी प्रथम, अजय शर्मा द्वितीय और अनंत पांडेय तृतीय व काव्य पाठ में कृष्णा रमन प्रथम, हरिओम धर द्विवेदी द्वितीय व अर्पिता तृतीय आए। निर्णायक डा. नमिता साहू और डा. राजेश पांडेय व प्राचार्य डा. अंजना श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र बांटे। 

एसएस खन्ना में हुआ एजुकेशनल टॉक

 एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में नंदकिशोर खन्ना कॉमर्स फैकल्टी के तत्वावधान में शनिवार को ऑनलाइन एजुकेशनल टॉक का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता इविवि में वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एसी पांडेय ने छात्राओं के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह ने अतिथि स्वागत किया और डा. नीरजा सचदेव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कालेज बनाएंगे पॉलीथिन मुक्त 

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कालेज को पॉलीथिन मुक्त घोषित करने की अनूठी पहल की है। प्राचार्य प्रो. सुनंदा चतुर्वेदी ने स्वच्छता एवं पर्यावरण समिति गठित की। वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो. मंजू श्रीवास्तव संयोजक व डा. दीपक, डा. कंचन लता, डा. हेमलता, डा. इंदु प्रकाश, डा. होसीता, डा. पूनम, डा. असित, डा. मीनाक्षी, डा. नूर फातिमा, डा. रफत अनीस और डा. अर्चना सदस्य हैं। 

आशु भाषण में रेशमा शुक्ला विजेता

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कालेज के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से परिषदीय कार्यक्रम के तहत आशु भाषण प्रतियोगिता हुई। बीए तृतीय वर्ष की रेशमा शुक्ला, कोमल द्विवेदी और दिव्य ज्ञान प्रकाश मिश्र क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए। निर्णायक मंडल में प्रो. डा. हरि गोविंद चौरसिया, डा. नीति सिंह, डा. हेमलता शामिल रहीं। विजेता वार्षिक समारोह में सम्मानित किए जाएंगे। 

22 फरवरी को ऑक्टा का चुनाव

इविवि महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) का चुनाव 22 फरवरी को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. सत्येंद्र नाथ और उप निर्वाचन अधिकारी डा. नीलमकांत व डा. प्रदीप सक्सेना ने तारीख घोषित की। अध्यक्ष, महासचिव, दो उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिव के लिए 15 फरवरी को सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन होगा। 17 को नाम वापसी, 22 को सीएमपी में मतदान होगा।

विद्या परिषद को तीन नए सदस्य मिले

राज्य विश्वविद्यालय के विद्या परिषद को तीन नए सदस्य मिले हैं। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने इविवि में भूगोल विभाग के अध्यक्ष और इविवि शिक्षक संघ (आटा) के उपाध्यक्ष प्रो. एआर सिद्दीकी को नया सदस्य मनोनीत किया है। अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. आरके सिंह और वनस्पति विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनुपम दीक्षित को भी विद्या परिषद का नामित सदस्य बनाया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.