Move to Jagran APP

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को खिताब

अभिनव गुप्ता को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, आकाश गुप्ता को बेस्ट बैट्समैन एवं आदित्य सिंह को बेस्ट बालर चुना गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Oct 2018 01:34 PM (IST)Updated: Mon, 08 Oct 2018 01:34 PM (IST)
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को खिताब
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को खिताब

इलाहाबाद : विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराकर केशव सहाय स्मारक अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम की। सीएवी कालेज मैदान पर रविवार को हुए फाइनल में टास हारकर किशोरी लाल अकादमी ने 21.5 ओवर में 93 रन (आकाश गुप्ता 27, अभय गौतम 3/09, सुमित सिंह 3/21) बनाए। जवाब में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 96 रन (अभिनव गुप्ता 50 नाबाद, आशीष भारतीय 23, आकाश, आयूष व विकास एक-एक विकेट) बना लिए। मैच से पहले अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति आरडी खरे ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि स्वर्गीय केशव सहाय की धर्मपत्‍‌नी मधु सहाय और अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी व विनोदकात ने पुरस्कार वितरित किए। अभिनव गुप्ता को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, आकाश गुप्ता को बेस्ट बैट्समैन एवं आदित्य सिंह को बेस्ट बालर चुना गया। मैच में मो. नबी व राहुल श्रीवास्तव अंपायर तथा खुर्शीद अहमद राईन स्कोरर रहे। कमेंट्री अनवर सिद्दीकी व रमेश चंद्र पाडेय ने की। आयोजन सचिव परवेज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन एवं आशुतोष तिवारी ने संचालन किया। खेलगाव पब्लिक स्कूल बना चैंपियन

loksabha election banner

खेलगाव पब्लिक स्कूल ने महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल झूंसी को टाईब्रेकर में 3-1 से हराकर मथुरा में खेली जा रही राज्य स्तरीय सीबीएसई क्लस्टर फाइव अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। खेलगाव पब्लिक स्कूल टीम के मैनेजर डीवीपी महापात्रा के अनुसार रविवार को हुए फाइनल में पहले हाफ में खेलगाव के सौरभ यादव और एमपीएस के देवेंद्र कुशवाहा ने गोल किया। दूसरा हाफ गोलरहित रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के 1-1 से बराबर रहने पर टाईब्रेकर हुआ जिसमें खेलगाव के सौरभ यादव, आफताब अहमद और आदित्य सिंह ने गोल किया। छह खिलाडि़यों को ब्लैक बेल्ट

श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल शिवकुटी में खेली गई दो दिवसीय चौथी जेकेए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने नेशनल ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास की। इसमें अनवेश श्रीवास्तव, खुशबू सरोज, राम प्रवेश निषाद, कौशल नाथ, रितेश वर्मा और बिदिशा मंडल सफल रहीं। कोच आरडी यादव ने यह जानकारी दी। इलाहाबाद स्पोर्टिग अकादमी जीता

कैंट मैदान सदर बाजार में खेली जा रही संतोष सिंह स्मारक सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में इलाहाबाद स्पोर्रि्टग अकादमी ने विप्लव स्पोर्टिग क्लब को 3-0 से पराजित किया। पहले हाफ के 14वें मिनट में इलाहाबाद स्पोर्रि्टग क्लब के लिए यासिर खान ने पहला गोल किया। दूसरे हाफ के 16वें मिनट में रमेश शई और 25वें मिनट में उत्कर्ष सिंह ने गोल करके टीम की जीत पक्की की। निर्णायक की भूमिका संतोष कुमार, अत्ता उल्लाह खान, जुगल किशोर और रमेश चंद्र रहे। नमन का शतक, स्टेडियम ब्वॉयज विजयी

नमन श्रीवास्तव की शतकीय पारी (137 रन, 89 गेंद, 10 चौके, 10 छक्के) के सहारे स्टेडियम ब्वॉयज ने काटजू क्रिकेट अकादमी को 171 रन से हराकर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की मनीष देब/स्कंद गुप्त स्मारक अंडर-16 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। डॉ केएन काटजू इंटर कॉलेज मैदान पर स्टेडियम ब्वॉयज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 283 रन ( नमन श्रीवास्तव 137, धु्रव पाडेय 42, आदित्य पाल 37, रौनक चौरसिया 36 रन, अमृताश प्रताप सिंह 5/38, नरेंद्र कुमार 1/43 विकेट ) बनाकर काटजू क्रिकेट अकादमी को 26 ओवर में 112 रन ( अमृताश प्रताप सिंह 29, आर्यन 25 रन, अभिषेक व नमन 2-2, धु्रव, आदित्य, व रौनक 1-1 विकेट) पर समेट दिया। उधर, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज ने रामयश क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की। केपी कॉलेज मैदान पर रामयश क्रिकेट अकादमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन ( शिव बाबू 40, उज्ज्वल मित्तल 29 रन, विपुल द्विवेदी 5/41, सिद्दार्थ, प्रखर, आदित्य व निखिल 1-1) बनाया। जवाब में एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज ने 30.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन (शुभम पटेल 59, श्याम बाबू यादव 17, सिद्धार्थ श्रीवास्तव 17 रन, मनोज , सुधाशु, नीतीश व शिव 1-1 विकेट) बना लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.