Move to Jagran APP

UP को अगले माह मिलेंगे 676 PCS अफसर, सोमवार से UPPSC में शुरू हो रहे इंटरव्यू

UPPSC ने साक्षात्कार कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक पखवारे तक इंटरव्यू चलने के बाद दशहरे के आसपास अंतिम परिणाम जारी होगा।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 15 Sep 2019 05:28 PM (IST)Updated: Sun, 15 Sep 2019 07:30 PM (IST)
UP को अगले माह मिलेंगे 676 PCS अफसर, सोमवार से UPPSC में शुरू हो रहे इंटरव्यू
UP को अगले माह मिलेंगे 676 PCS अफसर, सोमवार से UPPSC में शुरू हो रहे इंटरव्यू

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश को 676 पीसीएस अफसर अगले माह मिलना तय है। इन पदों पर काबिल अफसरों की तलाश के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है। उप्र लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने साक्षात्कार कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक पखवारे तक इंटरव्यू चलने के बाद दशहरे के आसपास अंतिम परिणाम जारी होगा।

loksabha election banner

UPPSC इन दिनों लंबित परीक्षाएं पूरा कराने में जुटा है। पीसीएस 2017 (PCS 2017) की मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष जून-जुलाई में हुई थी। उसका परिणाम 14 माह तक अटका रहा, उप्र लोकसेवा आयोग यही बात दोहराता रहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है, जबकि आयोग ने पिछले दो महीनों में जुटकर मूल्यांकन कार्य पूरा कराया और सात सितंबर को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया। इसमें 2029 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए। यूपीपीएससी ने पहली बार मेंस के रिजल्ट के साथ इंटरव्यू 16 सितंबर से कराने का एलान किया। यही नहीं साक्षात्कार पहली बार रविवार को भी होने जा रहे हैं। यह सारी कवायद इसीलिए की जा रही है, ताकि अंतिम चयन जल्द पूरा हो सके। कुल 27 विभागों के लिए 676 अफसरों का चयन होगा। 

असल में, आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने जुलाई में परीक्षा कैलेंडर जारी करके पीसीएस जैसी अहम परीक्षा का शेड्यूल तय किया है। उसमें अगली परीक्षाएं होने से पहले पीसीएस 2017 का रिजल्ट बाधा बन रहा था। ज्ञात हो कि पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर होना प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखकर पहले मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दिया गया और अब महज 15 दिन में 2029 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराने की तैयारी है।

इन पदो पर होगी भर्ती 

डिप्टी कलेक्टर  : 22

पुलिस उपाधीक्षक : 90

असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर : 1

वाणिज्य कर अधिकारी : 80

जिला कमांडेंट होमगार्ड : 04

खंड विकास अधिकारी : 97

यात्री/मालकर अधिकारी : 09

कोषाधिकारी/लेखाधिकारी : 47

नायब तहसीलदार : 114

जिला खाद्य विपणन अधिकारी : 04

जिला पूर्ति अधिकारी : 02

सहायक श्रमायुक्त : 08

अभिहित अधिकारी : 01

उप्र कृषि सेवा समूह ख : 09

सांख्यिकीय अधिकारी : 05 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.