Move to Jagran APP

UPSRTC: वाहन एप से किया जाएगा वाहनों का फिटनेस, प्रयागराज में शीघ्र शुरू होगा यह एप

UPSRTC अपर परिवहन आयुक्त राजस्व अरविन्द कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को बताया कि अब एम-वाहन एप से वाहनों का फिटनेस किया जाना है। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बाराबंकी में इस एप से वाहनों का फिटनेस हो रहा था।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 10:53 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 10:53 AM (IST)
UPSRTC: वाहन एप से किया जाएगा वाहनों का फिटनेस, प्रयागराज में शीघ्र शुरू होगा यह एप
यूपीएसआरटीसी कामकाज में पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी राज्‍य सड़क एवं परिवहन निगम परिवहन विभाग अपने कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए प्रयासरत है। वाहनों के फिटनेस की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। प्रयागराज समेत सभी 19 संभागीय मुख्यालय वाले जनपदों के आरटीओ कार्यालय परिसर के 500 मीटर के दायरे में एम-वाहन एप के माध्यम से वाहनों का फिटनेस कराने को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जल्द इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।  अभी वाहनों का फिटनेस संभागीय निरीक्षक द्वारा मैनुअल किया जा रहा है।

loksabha election banner

दरअसल, अपर परिवहन आयुक्त राजस्व अरविन्द कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को बताया कि अब एम-वाहन एप से वाहनों का फिटनेस किया जाना है। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बाराबंकी में इस एप से वाहनों का फिटनेस कार्य 17 दिसंबर से किया जा रहा था।

500 मीटर के दायरे में एम-वाहन एप फिटनेस होगा

प्रयागराज समेत लखनऊ, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, चित्रकूटधाम, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ व झांसी में एम-वाहन एप से फिटनेस का काम किया जाना है। इसके लिए प्रयागराज में एनआइसी की तकनीकी टीम ने एआरटीओ (प्रशासन) व संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) को दो घंटे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। बताया जा रहा है कि संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर के 500 मीटर के दायरे में एम-वाहन एप फिटनेस किया जाएगा। इसके तहत वाहन लाना अनिवार्य है।

मॉनिटरिंग लखनऊ से की जाएगी

छह अलग-अलग एंगल से (आगे, पीछे, बाएं, दाएं, डैश बोर्ड व चेचिस आदि) फोटो खींचकर अपलोड किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से की जाएगी। कानपुर और वाराणसी में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। प्रयागराज में जल्द ही इस एप के माध्यम से वाहनों का फिटनेस कार्य शुरू किया जाएगा।

बोले, एआरटीओ प्रशासन

एआरटीओ (प्रशासन) सियाराम वर्मा ने कहा कि वाहनों का फिटनेस एम-वाहन एप से कराने के लिए तैयारी कर ली गई है। सम्भवतः अगले सप्ताह में यह व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसके तहत वाहन के छह फोटो भी अपलोड करने होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.