Move to Jagran APP

यूपी विधान सभा चुनाव 2022: प्रयागराज के 35 हिस्‍ट्रीशीटर, कुख्‍यात अपराधी चुनाव में खलल डाल सकते हैं

पुलिस अधिकारियों ने चुनाव के दृष्टिगत अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी के लिए एक खाका तैयार किया है। इसी के तहत हिस्ट्रीशीटर जिला बदर इनामी और पूर्व में चुनाव के दौरान जिनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हुए थे उनका ब्योरा जुटाया जा रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 07 Jan 2022 11:56 AM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 11:56 AM (IST)
यूपी विधान सभा चुनाव 2022: प्रयागराज के 35 हिस्‍ट्रीशीटर, कुख्‍यात अपराधी चुनाव में खलल डाल सकते हैं
यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रयागराज की पुलिस अपराधियों को लेकर सकर्तता बरत रही है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। यूपी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस भी अजर्ट मोड में हैं। अगर प्रयागराज में विधान सभा चुनाव की बात करें तो यहां के कुख्यात अपराधी और 35 हिस्ट्रीशीटर खलल डाल सकते हैं। अपराधियों की मंशा के बारे में भनक लगते ही पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी शुरू कर दी है। उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।

loksabha election banner

हिस्‍ट्रीशीटर, जिला बदर, इनामी आदि का पुलिस जुटा रही ब्‍योरा

पुलिस अधिकारियों ने चुनाव के दृष्टिगत अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी के लिए एक खाका तैयार किया है। इसी के तहत हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर, इनामी और पूर्व में चुनाव के दौरान जिनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हुए थे, उनका ब्योरा जुटाया जा रहा है।

ताकि असलहे के जोर पर मतदाताओं को न कर सकें प्रभावित

पुलिस अधिकारियों को पता चला है कि जिले में कुल 35 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं, जिनके पास लाइसेंसी असलहा है। गंगापार, यमुनापार और शहर के 31 हिस्ट्रीशीटरों के शस्त्र लाइसेंस अब तक निरस्त करवाए जा चुके हैं। चार के लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। जिनके शस्त्र का लाइसेंस निरस्त हो चुके हैं, उनकी रिवाल्वर, पिस्टल, बंदूक, रायफल को पुलिस थाने में जमा कराया जा रहा है। ऐसा इसलिए कि असलहे के जोर पर मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सकें। इसके अलावा जिला बदर किए गए बदमाशों के घरों पर पुलिस भेजकर उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और शहर जिले में प्रवेश करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।

माफिया से जुड़े हैं कई हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के मुताबिक कई हिस्ट्रीशीटर का संबंध माफिया अतीक अहमद से है। इसमें चकिया का इमरान जई, बमरौली का अबूबकर व धूमनगंज और पूरामुफ्ती इलाके में रहने वाले आबिद, अली अहमद, जुनैद उर्फ सैफी, एजाज अख्तर और शेरू का नाम शामिल हैं।

एसपी क्राइम बोले- अपराधियों के खिलाफ हो रही आवश्‍यक कार्रवाई

एसपी क्राइम सतीश चंद्र कहते हैं कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए हिस्ट्रीशीटरों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करवाए जा रहे हैं। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.