Move to Jagran APP

UP Panchayat Chunav 2021: बजी चुनाव की डुगडुगी, आज से ब्लाकों में बिकेंगे नामांकन पत्र

UP Panchayat Chunav 2021त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। चुनाव आचार संहिता जारी होते हुए गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए जरूरी प्रमाण पत्र जुटाने लगे हैं।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 06:10 AM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 06:10 AM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: बजी चुनाव की डुगडुगी, आज से ब्लाकों में बिकेंगे नामांकन पत्र
UP Panchayat Chunav 2021 15 अप्रैल को जिले भर में एक साथ चुनाव कराया जाएगा।

प्रयागराज,जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण का चुनाव प्रयागराज में है, इसलिए जिला प्रशासन ने उसी हिसाब से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार से ही सभी विकास खंडों में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। जिनको चुनाव लडऩा है, वह अपने विकास खंड कार्यालय से जाकर नामांकन पत्र खरीद सकते हैं।

prime article banner

जाने कब क्‍या होगा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। चुनाव आचार संहिता जारी होते हुए गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए जरूरी प्रमाण पत्र जुटाने लगे हैं। साथ ही अपने वोटरों से संपर्क भी कर रहे हैं। चुनाव की प्रक्रिया 27 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। विकास खंड कार्यालयों में नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार से सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। उसके बाद तीन और चार अप्रैल को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। पांच और छह अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच होगी। सात अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी और उसी दिन शाम को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। उसके बाद 15 अप्रैल को जिले भर में एक साथ चुनाव कराया जाएगा। वहीं, प्रदेश भर की मतगणना एक साथ दो मई को होगी। मतगणना के लिए स्थल भी चिह्नित हो चुके हैं। चुनाव के बाद मतगणना स्थलों पर बैलेट बाक्स रखवा दिए जाएंगे। हर ब्लाक में स्कूलों को मतगणना स्थल बनाया गया है। डीएम ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन, नामवापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया विकास खंड मुख्यालयों पर होगी। इस कार्य के लिए ब्लाकों मेें अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी तय कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए जो तिथि निर्धारित की गई, उसके बीच में पडऩे वाले सार्वजनिक अवकाश के  दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे।

नवगठित तीन ब्लाकों के स्कूलों में नामांकन

जिले में तीन ब्लाक नए ब्लाक बनाए गए हैं। इनके विकास खंड भवनों का निर्माण नहीं हो सका है। इसलिए नामांकन के लिए कुछ स्कूल चिह्नित किए गए हैं। सहसों में प्राइमरी पाठशाला भोपतपुर, सहकारिकता भवन भोपतपुर और विकास खंड मुख्यालय में नामांकन होगा। श्रंृगवेरपुर ब्लाक के दावेदार संस्कृत पाठशाला सिंगरौर में नामांकन करेंगे। वहीं, भगवतपुर के बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय मंदरी और विकास खंड कार्यालय में नामांकन होगा। इसके अलावा मेजा, बहरिया, उरुवा, कोरांव, जसरा, बहादुरपुर, सैदाबाद, कौंधियारा, करछना, मऊआइमा, धनूपुर, कौडि़हार, सोरांव, हंडिया, मांडा, प्रतापपुर, फूलपुर, शंकरगढ़, चाका, होलागढ़ के विकास खंड कार्यालय में नामांकन होगा।

कहां से रवाना होगी पोलिंग पार्टिया

नवगठित ब्लाक सहसों के लिए पोलिंग पार्टियां शिवाजी डिग्री कालेज सहसों से रवाना होंगी। जबकि श्रृंगवेरपुर के लिए रामयश डिग्री कालेज मलाक बलऊ और भगवतपुर के लिए बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय मंदरी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इनके अलावा अन्य ब्लाक क्षेत्रों के लिए विकास खंड मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।

कहां होगी मतगणना

जिले भर 23 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। हर ब्लाक में एक-एक मतगणना केंद्र हैं, चुनाव के बाद इन्हीं केंद्रों पर बैलेट बाक्स रखवाए जाएंगे। इसमें आरबीएम महाविद्यालय मेजा खास, लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज सिरसा, राधा रमण मिश्रा डिग्री कालेज तुलापुर, गोपाल विद्यालय इंग्लिश मीडिया कोरांव, जेपीएस महाविद्यालय गौहनिया, हनुमत महाविद्यालय सराय लाहुरपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय पीजी कालेज सैदाबाद, मोतीलाल नेहरू डिग्री कालेज कौंधियारा, सावित्री देवी महाविद्यालय करछना, बाल गोविंद पटेल स्मारक पीजी कालेज सुल्तानपुर खास मऊआइमा, महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर, राम दुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय नवाबगंज, गंगा डिग्री कालेज एवं एनआइसी बिल्डिंग हंडिया, महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला मांडा, आरएन पब्लिक स्कूल सेमरी प्रतापपुर, घनश्याम उर्वशी महाविद्यालय बौड़ई प्रतापपुर रोड फूलपुर, राजा कमलाकर डिग्री कालेज शंकरगढ़, हेमतवी नंदन बहुगुणा पीजी कालेज नैनी, पंडित रामकुमार शुक्ला महाविद्यालय सिंहगढ़, शिवाजी डिग्री कालेज सहसों, रामयश डिग्री कालेज मलाक बलऊ और बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय मंदरी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.