यूपी चुनाव 2022: प्रतापपुर और फाफामऊ सीट पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व नहीं ले पा रहा निर्णय
चार सीटों पर अभी किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया गया। इसमें दो सीटें ऐसी हैं जिस पर निर्णय लेने में शीर्ष स्तर को काफी दिक्कत हो रही है। ये सीटें हैं प्रतापपुर और फाफामऊ। यहां सबसे अधिक दावेदार तो हैं ही शीर्ष स्तर पर इनकी पकड़ भी जबरदस्त है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने आठ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि चार सीटों पर अभी किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। लेकिन इसमें दो सीटें ऐसी हैं, जिस पर निर्णय लेने में शीर्ष स्तर को काफी दिक्कत हो रही है। ये सीटें हैं प्रतापपुर और फाफामऊ। यहां सबसे अधिक दावेदार तो हैं ही, शीर्ष स्तर पर इनकी पकड़ भी जबरदस्त है।
पूर्व विधायकों के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्षों ने भी लगा रखा है जोर
प्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी से 38 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन कर रखा है। इसमें कई पूर्व विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष शामिल हैं। अधिकांश का सीधे शीर्ष स्तर पर जुड़ाव है। टिकट के लिए सभी अपनी-अपनी मजबूती के साथ दावेदारी जता रहे हैं। भरोसा दिलाया जा रहा है कि अगर टिकट मिला तो वह मैदान मारकर ही वापस लौटेंगे। सभी समीकरण तक बता दिए जा रहे हैं।
इसी तरह फाफामऊ विधानसभा की सीट है। यहां भी टिकट के दावेदारों की लाइन लंबी है। पूर्व विधायक से लेकर पहली बार मैदान में उतरने की चाह रखने वाले पुरजोर तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। जातिगत समीकरण के साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उनको टिकट मिलने से आसपास की सीटों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। टिकट के दावेदारों में कई की शीर्ष स्तर तक अच्छी पकड़ भी है। यही वजह है कि अभी तक गंगापार की इन दोनों सीट पर शीर्ष नेतृत्व निर्णय नहीं ले सका है। इसके पीछे वजह भी है। शीर्ष नेतृत्व को पता है कि टिकट न मिलने पर नाराजगी पैदा होगी और इसका असर कहीं चुनाव में न पड़ जाए, इसलिए हर बिंदु को बारीकी से खंगाला जा रहा है। फिलहाल, पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की नजर इन दोनों सीटों पर है कि आखिर किसे यहां से मैदान में उतारा जाएगा।
Edited By Ankur Tripathi