UP Election 2022: जानें प्रतापगढ़ के कुंडा सीट पर राजा भैया के खिलाफ भाजपा का कौन है प्रत्याशी
UP Election 2022 प्रतापगढ़ की चर्चित कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के मुकाबले सिंधुजा मिश्रा सेनानी को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले कई चुनाव में इनके पति शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी बहुजन समाज पार्टी से कुंडा से खड़े होते रहे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए प्रतापगढ़ के भी चार नामों की घोषणा कर दी है। इनमें पट्टी से वर्तमान विधायक और प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह पर एक बार फिर से पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। कुंडा सीट से चर्चित रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के मुकाबले भाजपा ने सिंधुजा मिश्रा सेनानी को प्रत्याशी बनाया है।
कुंडा से भाजपा की सिंधुजा मिश्रा सेनानी हैं प्रत्याशी
इसके साथ ही प्रतापगढ़ की चर्चित कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के मुकाबले सिंधुजा मिश्रा सेनानी को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले कई चुनाव में इनके पति शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी बहुजन समाज पार्टी से कुंडा से खड़े होते रहे हैं। सिंधुजा मिश्रा ने 2012 का चुनाव बसपा से विश्वनाथगंज से लड़ा था, लेकिन जीत नहीं मिली थी। वह जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
बाबागंज सुरक्षित सीट से केशव पासी हैं भाजपा उम्मीदवार
भाजपा में बाबागंज सुरक्षित सीट से केशव पासी को मैदान में उतारा है। केशव 2002 में इसी सीट पर समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रह चुके हैं, जो जीत नहीं पाए थे। हाल ही में वह भाजपा में शामिल हुए हैं और पार्टी ने इन पर भरोसा जता दिया, जबकि इस सीट से पवन गौतम का नाम प्रमुखता से चल रहा था। पवन भाजपा से बगावत करने वाले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी माने जाते हैं।
रामपुर खास से 'छोटे सरकार' को टिकट
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी के गढ़ रामपुर खास से भाजपा ने अपने जमीनी कार्यकर्ता नागेश प्रताप सिंह छोटे सरकार को तीसरी बार मैदान में उतारा है। इस सीट से वर्तमान में प्रमोद की पुत्री आराधना मिश्रा मोना विधायक हैं। इनके पहले लगातार नौ बार प्रमोद विधायक रहे।
Edited By Brijesh Srivastava