Move to Jagran APP

UP Board Topper 2020 हाईस्कूल में प्रतापगढ़ जिले के रोशन की सूबे में नौवीं रैंक Prayagraj News

UP Board Topper 2020 रोशन चौरसिया ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल में प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल किया। वह जिले का टाॅपर भी बना।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 06:55 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 06:55 PM (IST)
UP Board Topper 2020 हाईस्कूल में प्रतापगढ़ जिले के रोशन की सूबे में नौवीं रैंक Prayagraj News
UP Board Topper 2020 हाईस्कूल में प्रतापगढ़ जिले के रोशन की सूबे में नौवीं रैंक Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इसमें पडोसी जनपद प्रतापगढ़  के वीणापाणि इंटर कालेज मुजाही बाजार पट्टी के रोशन चौरसिया ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल में प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल किया। वह जिले का टाॅपर भी बना। हाईस्कूल में जिले में दूसरे और तीसरे स्थान सेंट एंथोनी इंटर कालेज की छात्राएं क्रमश: वैष्णवी द्विवेदी व वैष्णवी उपाध्याय रहीं। वहीं इंटरमीटिएट में मोती सिंह इंटर कालेज सराय भिखारी के छात्र मनोज पाल ने जिले में टाॅप किया है। क्षउसे 88.80 प्रतिशत अंक मिले। इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी दूसरे स्थान पर छात्रा का कब्जा रहा। जनता इंटर कालेज रायपुर भटनी की छात्रा दीपाली प्रजापित 88.40 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। वहीं तीसरे स्थान पर इंटर कालेज संडवा चंद्रिका का आकाश द्विवेदी रहा। इसे 88. 20 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह छात्र हाईस्कूल की परीक्षा में जिले का टाॅपर रहा है। जिले में हाईस्कूल का परिणाम 84.65 व इंटर का परिणाम 72.25 प्रतिशत रहा। 

loksabha election banner

खास बातें

-इंटरमीडिएट में मनोज पाल ने जिले में मारी बाजी

-हाईस्कूल में जिले में दूसरे और तीसरे स्थान पर छात्राओं का कब्जा

-इंटरमीडिएट में भी जिले में दूसरे स्थान पर छात्रा, तीसरे पर छात् आकाश ने मारी बाजी

-इंटरमीडिएट में तीसरे नंबर पर आया आकाश हाईस्कूल का रह चुका है जिले का टाॅपर

-84.65 प्रतिशत हाईस्कूल व 72.25 प्रतिशत रहा जिले का परिणाम

एक नजर में हाईस्‍कूल का परिणाम - वर्ष- 2020पंजीकृत बालक- 34220

पंजीकृत बालिका -30847  

कुल पंजीकृत योग -65127 

सम्मिलित बालक-30121

सम्मिलित बालिका -28833

सम्मिलित योग-58954

उत्तीर्ण बालक -24183

उत्तीर्ण बालिका -25721

योग -49904

उत्तीर्ण प्रतिशत- 84.65 

अनुत्तीर्ण -9050 

अनुचित साधन बालक-1

अनुचित साधन बालिका -3

प्रदेश में स्थान -36 वां 

प्रदेश में औसत परीक्षाफल -83.31 

एक नजर में इंटरमीडिएट का परिणाम - वर्ष- 2020

पंजीकृत बालक- 30235

पंजीकृत बालिका -24706  

कुल पंजीकृत योग -54941 

सम्मिलित बालक-27120

सम्मिलित बालिका-23500

सम्मिलित योग-50620

उत्तीर्ण बालक -17951

उत्तीर्ण बालिका -18621

योग -36572

उत्तीर्ण प्रतिशत- 72.25 

अनुत्तीर्ण -14048 

अनुचित साधन बालक-2 

अनुचित साधन बालिका -2

कुल योग ---4 

प्रदेश में स्थान -59 वां 

प्रदेश में औसत परीक्षाफल -74.63


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.