Move to Jagran APP

UP Board Result 2019 declared : 16 दिन चली परीक्षा और 56 दिन में परिणाम

यूपी बोर्ड की मानें तो देरी की वजह मूल्यांकन के दौरान होली का अवकाश पड़ा और इसके बाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन से अनुमति लेने में विलंब हुआ।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 10:36 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 10:39 AM (IST)
UP Board Result 2019 declared : 16 दिन चली परीक्षा और 56 दिन में परिणाम
UP Board Result 2019 declared : 16 दिन चली परीक्षा और 56 दिन में परिणाम

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने इस बार भले ही हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 2019 का रिजल्ट जल्द देने का रिकॉर्ड बनाया है लेकिन, परीक्षा अवधि को देखते हुए रिजल्ट देने में काफी समय लगा है। इस बार महज 16 दिन परीक्षा चली थी और इंटर के 39 विषयों में एक विषय का इम्तिहान हुआ था इससे रिजल्ट और पहले जारी हो सकता था। परिणाम की तारीख तय करने में असमंजस से रिजल्ट के लिए परीक्षार्थियों को 56 दिन इंतजार करना पड़ा। इस बार परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया गया जबकि 2018 में 29 अप्रैल को किया गया था।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड की मानें तो देरी की वजह मूल्यांकन के दौरान होली का अवकाश पड़ा और इसके बाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन से अनुमति लेने में विलंब हुआ। इसके बाद भी पिछले वर्ष की अपेक्षा पहले परिणाम दिया गया है। अगले वर्षों में परीक्षा कराने व रिजल्ट जारी करने की मियाद और कम हो जाएगी।

परीक्षा छोडऩे वालों की संख्या घटी

यूपी बोर्ड की 2018 की परीक्षा को दस लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ दिया था। यह इसलिए हुआ कि नकल पर विशेष सख्ती की गई। परीक्षा छोडऩे की खबरें सुर्खियां बनने पर शासन तक को स्पष्टीकरण देना पड़ा। इस वर्ष परीक्षा छोडऩे वालों की संख्या छह लाख से अधिक रही है। सबसे अधिक परीक्षार्थियों ने ङ्क्षहदी जैसे विषय में ही इम्तिहान से किनारा किया था।

बालिकाओं का रिजल्ट प्रतिशत बेहतर

बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.66 व बालिकाओं का 82.98 रहा है। सभी परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से 7.32 प्रतिशत अधिक है। ऐसे ही संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 19.02 अधिक है। इंटर में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.40 व बालिकाओं का 76.46 रहा है। सभी परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 12.06 अधिक है। हाईस्कूल के उलट इंटर में संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से 1.28 प्रतिशत कम है।

हाईस्कूल में संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में करीब 19 प्रतिशत अंतर है, जबकि इंटर में दोनों के बीच यह अंतर महज 1.30 प्रतिशत का ही है।

हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत

वर्ष      बालक     बालिका

2014   83.25    90.86

2015   79.73    88.34

2016   84.82    91.11

2017   76.75    86.50

2018   72.27    78.81

इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत

वर्ष      बालक     बालिका

2014   89.81     95.13

2015   85.91     92.16

2016   84.35     92.48

2017  77.16      88.80

2018  67.36      78.44। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.