Move to Jagran APP

आठ माह बाद प्रयागराज से चली ऊंचाहार एक्सप्रेस, काढ़ा पिलाकर रवाना किया गया यात्रियों को

ट्रेन के सभी यात्रियों को प्लेटफार्म पर रेलवे के अधिकारियों ने फूल देकर उनका स्वागत किया और उन्हें काढ़ा भी पिलाया गया। इससे यात्री भी आह्लादित नजर आए। प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस का संचालन 22 मार्च से बंद था।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 08:13 PM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 08:13 PM (IST)
आठ महीने के बाद सोमवार को ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम से रवाना हुई।

प्रयागराज, जेएनएन। आठ महीने के बाद सोमवार को ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम से रवाना हुई। ट्रेन के सभी यात्रियों को प्लेटफार्म पर रेलवे के अधिकारियों ने फूल देकर उनका स्वागत किया और उन्हें काढ़ा भी पिलाया गया। इससे यात्री भी आह्लादित नजर आए। प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस का संचालन 22 मार्च से बंद था। रेलवे प्रशासन की हरी झंडी मिलने के बाद ऊंचाहार एक्सप्रेस अप दोपहर 1.35 बजे प्रयागराज संगम से रवाना हुई। ट्रेन में कुल 1668 यात्री रवाना हुए। एसी टू कोच में 92, एसी थ्री कोच में 320, एसएल कोच में 504, जीएस में 648 और जीएसएलआरडी कोच में 104 यात्री थे। ट्रेन को भी फूलों से सजाया गया था। स्टेशन अधीक्षक एएम पाठक ने बताया कि ट्रेन सही समय पर चलाई गई। वहीं, 22 मार्च से बंद नौचंदी एक्सप्रेस भी सोमवार को शाम पांच बजे सहारनपुर से चलेगी जो मंगलवार सुबह 10 बजे प्रयागराज संगम आएगी। यहां से शाम 5.20 बजे ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना होगी। 

loksabha election banner

त्योहार स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए फेरे

रेलवे प्रशासन ने पूर्णा-पटना त्योहार विशेष गाड़ी (07610/07609) के फेरे बढ़ा दिए हैं। पूर्णा से गाड़ी संख्या 07610, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक गुरुवार को और पटना से ट्रेन संख्या 07609 दो जनवरी से 16 जनवरी तक शनिवार को चलेगी। 

मेंटिनेंस के कारण छह ट्रेनें निरस्त

अनुरक्षण (मेंटिनेंस) कार्य के कारण छह ट्रेनें निरस्त रहेंगी। प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्टेशन तक 24 दिसंबर से छह जनवरी, ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्टेशन तक 25 दिसंबर से सात जनवरी, साप्ताहिक ट्रेन 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्टेशन तक 16, 23 एवं 30 दिसंबर, गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्टेशन तक 18, 25 दिसंबर और एक जनवरी को निरस्त रहेगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली टे्रन संख्या 04055 बलिया-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन स्टेशन तक 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 दिसंबर, ट्रेन संख्या 04056 आनंद विहार टर्मिनल-बलिया क्लोन स्टेशन तक 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर और एक जनवरी को निरस्त रहेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.