प्रयागराज, जेएनएन। कांग्रेस की बहुप्रचारित नदी अधिकार यात्रा का सोमवार दोपहर घूरपुर के बसवार से करीब एक बजे आगाज हुआ। कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रमोद तिवारी ने संक्षिप्त संबोधन के बाद पार्टी का झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया। वहीं, करीब साल भर बाद कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सोमवार को खुल गए। कहीं फूल बरसाकर उनका स्वागत हुआ तो कहीं माला पहनाकर। जबकि, कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में अब 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग घरों से निकल पड़े हैं। प्रयागराज में इन्हें आज यानी सोमवार को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। बुजुर्गों में स्वास्थ्य कर्मियों की अपेक्षा अधिक ललक और उत्साह नजर आ रहा है।
वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी बोले- कांग्रेस सरकार बनी तो नदी, बालू, मिट्टी पर निषादों का होगा हक
कांग्रेस की बहुप्रचारित नदी अधिकार यात्रा का सोमवार दोपहर घूरपुर के बसवार से करीब एक बजे आगाज हुआ। कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रमोद तिवारी ने संक्षिप्त संबोधन के बाद पार्टी का झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस निषाद समुदाय को उनका पुश्तैनी अधिकार दिलाएगी। प्रमोद तिवारी ने नदी अधिकार यात्रा की शुरूआत करने के बाद उपस्थित लोगों से कहा कि मां गंगा और यमुना का निषादों से मां-बेटे का रिश्ता है। भाजपा सरकार ने मां और बेटा को अलग करने कार्य किया है।
फूल बरसाकर बच्चों का स्वागत, छात्राें में दिखा उत्साह, मॉस्क लगाने की हिदायत देते रहे शिक्षक
करीब साल भर बाद कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सोमवार को खुल गए। कहीं फूल बरसाकर उनका स्वागत हुआ तो कहीं माला पहनाकर। कुछ जगहों पर टॉफी और केला देकर भी उत्साह बढ़ाया गया। पहले दिन छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही लेकिन जो विद्यार्थी आए उनमें खासा उत्साह देखने को मिला। सभी बच्चों ने एक दूसरे का हाल जाना। शिक्षकों से भी खूब बातें की। स्कूलों को भी रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। पहला दिन किसी उत्सव की तरह बीता। परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील में खीर भी बांटी गई। शिक्षक बच्चों को मास्क लगाकर रहने और दूर दूर बैठने की भी हिदायत देते रहे। कुछ स्कूलों में बच्चों के लिए सैनिटाइजर का भी इंतजाम दिखाई दिया।
Covid 19 Vaccination: कोरोना से लड़ाई को अब मोर्चे पर निकले बुजुर्ग, उन्हें आज लग रहा टीका
कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में अब 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग घरों से निकल पड़े हैं। प्रयागराज में इन्हें आज यानी सोमवार को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। बुजुर्गों में स्वास्थ्य कर्मियों की अपेक्षा अधिक ललक और उत्साह नजर आ रहा है। टीकाकरण आज सिर्फ बुजुर्गों का तथा 45 से 60 साल उम्र के बीच वाले बीमार लोगों का हो रहा है। बुजुर्गों में भी काफी उत्साह है। आज प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 100 लोगों को टीके लगाए जाने हैं।
प्रयागराज में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!