Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 16 December 2020 : CM Yogi in Prayagraj: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बोले-न्याय जितना सरल होगा, उतना ही अच्छा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि बार व बेंच की भूमिका महत्वपूर्ण है।देश की सबसे लंबी और दुर्गम 51 सौ किमी की पदयात्रा प्रयागराज में झूंसी के उल्‍टा किला स्थित समुद्रकूप से शुरू हो गई है। प्रतापगढ़ जिले में हादसे में नौ लोग जख्‍मी हो गए।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 04:26 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 04:26 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 16 December 2020 : CM Yogi in Prayagraj: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बोले-न्याय जितना सरल होगा, उतना ही अच्छा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि बार व बेंच की भूमिका महत्वपूर्ण है।

प्रयागराज, जेएनएन। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि बार व बेंच की भूमिका महत्वपूर्ण है। न्याय जितना सरल होगा उतना अच्छा रहेगा। वहीं, देश की सबसे लंबी और दुर्गम 51 सौ किमी की पदयात्रा प्रयागराज में झूंसी के उल्‍टा किला स्थित समुद्रकूप से शुरू हो गई है। जबकि, यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हादसे में नौ लोग जख्‍मी हो गए। ये सभी रोडवेज की शताब्‍दी बस के यात्री हैं। यूपी रोडवेज की शताब्‍दी बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी।

loksabha election banner

CM Yogi in Prayagraj: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बोले-न्याय जितना सरल होगा, उतना ही अच्छा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि बार व बेंच की भूमिका महत्वपूर्ण है। न्याय जितना सरल होगा उतना अच्छा रहेगा। वादकारी के हित की रक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कई काम किए जाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याएं दूर कराने के लिए सरकार उनके साथ चर्चा के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों को आवासीय सुविधा दी गई है। 600 करोड़ रुपये चेंबर बनाने के लिए दिए गए हैं। लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुरूप तीन साल तक नए अधिवक्ताओं के लिए पांच हजार रुपये देने का प्रावधान बजट में किया गया है। तहसील के वकीलों के चेंबर के लिए भी धन दिया गया है।

Atulya Ganga Abhiyan: 51 सौ किमी की गंगा यात्रा का प्रयागराज से शुभारंभ, आठ माह की है यह यात्रा

देश की सबसे लंबी और दुर्गम 51 सौ किमी की पदयात्रा प्रयागराज में झूंसी के उल्‍टा किला स्थित समुद्रकूप से शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होने से पूर्व गंगा की परिक्रमा के लिए संकल्पित पद यात्री और गंगा प्रेमी संकल्प सिद्धि के लिए झूंसी स्थित समुद्र कूप पहुंचे। यात्रा का समापन 14 अगस्त 2021 को संगमनगरी में ही होगा।  गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अतुल्य गंगा यात्रा का शुभारंभ बुधवार की सुबह झूंसी के समुद्र कूप से शुरू की गई। छह महीने की 5100 किमी की इस दूरी में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी समेत अन्‍य विशिष्‍टजन भी शामिल हैं।

Road Accident in Pratapgarh: लखनऊ से वाराणसी जा रही शताब्दी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 9 घायल

यूपी के प्रतापगढ़ में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। अभी पिछले दिनों सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। फिर रोड एक्‍सीडेंट में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। अब फिर एक हादसा हुआ, जिसमें नौ लोग जख्‍मी हो गए। ये सभी रोडवेज की शताब्‍दी बस के यात्री हैं। यूपी रोडवेज की शताब्‍दी बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रानीगंज थाना इलाके में हुआ। उत्‍तर प्रदेश राज्‍य परिवहन निगम की शताब्‍दी बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी। मंगलवार की रात में करीब साढ़े 12 बजे शताब्दी बस रानीगंज के राजापुर खरहर पहुंची थी। इसी दौरान शताब्‍दी बस में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 9 लोग घायल हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.