Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 24 June 2020 : चोरी के सामान को लेकर मारपीट में 12 जख्‍मी, सभासद समेत 26 गिरफ्तार, असलहे भी बरामद

चोरी के तार को लेकर हुए विवाद में सभासद समेत 26 गिरफतार। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि दो जख्‍मी हो गए है। सरिता ही अनामिका बनकर कर रही थी नौकरी ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 08:36 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2020 08:36 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 24 June 2020 : चोरी के सामान को लेकर मारपीट में 12 जख्‍मी, सभासद समेत 26 गिरफ्तार, असलहे भी बरामद
Top Prayagraj News of the day, 24 June 2020 : चोरी के सामान को लेकर मारपीट में 12 जख्‍मी, सभासद समेत 26 गिरफ्तार, असलहे भी बरामद

प्रयागराज, जेएनएन। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला मोहल्ले में चोरी की तार को लेकर दो पक्षों में विवाद में  एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। हंगामा करने वालों ने पुलिस से भी झड़प की। इस पर पुलिस ने सभासद आजम समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कौशांबी जिले में कोखराज थाना थाना क्षेत्र के गेरसा स्थित हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसा हो गया। बालू लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार महिला को कुचलते हुए निकल गया। जबकि, पुलिस ने कथित अनामिका और सरिता यादव की फोटो का मिलान कराया तो दोनों तस्वीर एक ही युवती निकली। इस आधार पर कर्नलगंज पुलिस ने दावा किया है कि प्रयागराज में अनामिका शुक्ला बनकर सरिता ही नौकरी कर रही थी। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

loksabha election banner

 चोरी के सामान को लेकर मारपीट में 12 जख्‍मी, सभासद समेत 26 गिरफ्तार, असलहे भी बरामद

खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला मोहल्ले में चोरी की तार को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसमें दोनों तरफ के एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब समझाने की कोशिश की तो हंगामा करने वालों ने पुलिस से भी झड़प की। इस पर पुलिस ने सभासद आजम समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो लाइसेंसी राइफल के अलावा पिस्टल व रिवाल्वर बरामद की गई है। कर्बला निवासी आजम का भाई आसिफ कबाड़ी का काम करता है। उसी मोहल्ले में रहने वाला मुख्तार अहमद भी कबाड़ी का काम करता है। कहा जा रहा है कि चोरी के तार को एक व्यक्ति ने मुख्तार की बजाए आशिफ़ के यहां बेच दिया था। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ।

कौशांबी के कोखराज हाईवे पर बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, दो गंभीर

कौशांबी जिले में कोखराज थाना थाना क्षेत्र के गेरसा स्थित हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसा हो गया। बालू लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार महिला को कुचलते हुए निकल गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग जख्‍मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोखराज के सैता गांव निवासी अनिल कुमार की बहन की शादी 25 जून को है। वह बुधवार की सुबह अपनी मौसी की 21 वर्षीय बेटी सुमन पुत्री नरेश निवासी रामपुर सुहेला व दूसरी मौसी की 20 वर्षीय पुत्री पूजा पुत्री देशराज निवासी इचौली को बाइक से लेकर सैता जा रहा था।

Anamika Shukla : सरिता ही अनामिका बनकर कर रही थी नौकरी

कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच कर रही कर्नलगंज पुलिस ने शाम को कानपुर देहात के चंदनपुर गांव में छापेमारी की। यहां रहने वाली सरिता यादव के मकान में ताला लटकता मिला। इस पर पुलिस ने ग्रामीणों से सरिता और उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने कथित अनामिका और सरिता यादव की फोटो का मिलान कराया तो दोनों तस्वीर एक ही युवती निकली। इस आधार पर कर्नलगंज पुलिस ने दावा किया है कि प्रयागराज में अनामिका शुक्ला बनकर सरिता ही नौकरी कर रही थी। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.