Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 26 December 2019 :मकान की छत पर बम बांधते वक्त फटा, किशोर जख्मी Prayagraj News

मकान की छत पर बम बांधते समय फटने से एक छात्र जख्‍मी हो गया। खुल्‍दाबाद में महिला ने एक खुदकुशी कर ली। सूर्यग्रहण के बाद मंदिरों में पूजा पाठ के बाद कपाट खुल गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 07:53 PM (IST)Updated: Thu, 26 Dec 2019 07:53 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 26 December 2019 :मकान की छत पर बम बांधते वक्त फटा, किशोर जख्मी Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 26 December 2019 :मकान की छत पर बम बांधते वक्त फटा, किशोर जख्मी Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर में दुर्गा मंदिर के पास गली में गुरुवार सुबह एक मकान की छत पर बम धमाका हो गया। धमाके में 14 साल के राज निषाद के बाएं हाथ में घाव हो गए। खुल्दाबाद के चक निरातुल मोहल्ले में गुरुवार सुबह अर्चना यादव (22) ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा। घरेलू कलह को खुदकशी का कारण माना गया है। वहीं, आज गुरुवार सुबह 8.20 बजे से लगे सूर्य ग्रहण के चलते सभी मंदिरों में दिन में करीब 11.30 बजे तक कपाट बंद रहा। सूर्य ग्रहण खत्‍म होने के बाद बंधवा हनुमान मंदिर बजरंग बली का जलाभिषेक हुआ। इसके बाद दुग्‍धाभिषेक करके विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद लगभग 12 बजे मंदिर का कपाट भक्‍तों के लिए खुल गया।

loksabha election banner

 मकान की छत पर बम बांधते वक्त फटा, किशोर जख्मी

 धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर में दुर्गा मंदिर के पास गली में गुरुवार सुबह एक मकान की छत पर बम धमाका हो गया। धमाके में 14 साल के राज निषाद के बाएं हाथ में घाव हो गए। पुलिस ने मौके पर बीडीएस बुलाकर जांच की। पुलिस का कहना है कि देशी बम बांधते वक्त फट गया जबकि परिवार के लोग कहते रहे कि अलाव में बोतल फट गया था। दुर्गा मंदिर के पास गली में आर्य बेसिक स्कूल के निकट मोहल्ले में रहने वाले कुलदीप निषाद बिजली मिस्त्री है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मकान की छत पर धमाका हुआ। उसके दो बेटों में बड़ा 14 वर्षीय राज घायल हो गया। उसका बायां हाथ गंभीर जख्मी हुआ था। उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। राज कक्षा छह का छात्र है। खबर पाकर धूमनगंज इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी हर्षवीर सिंह के साथ वहां पहुंच गए। सीओ बृज नारायण सिंह भी आ गए। पुलिस का दावा है कि छानबीन के दौरान एक और देशी बम मिला है। बम बांधते समय धमाका होने से लड़का घायल हुआ। बम डिस्पोजल स्कवायड को बुलाकर जांच की गई। बरामद बम को पानी की बाल्टी में डालकर निष्क्रिय किया गया। साक्ष्य के लिए मौके से नमूना भी उठाया गया।

 चक निरातुल इलाके में महिला ने कर ली खुदकशी Prayagraj News

खुल्दाबाद के चक निरातुल मोहल्ले में गुरुवार सुबह अर्चना यादव (22) ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा। घरेलू कलह को खुदकशी का कारण माना गया है। मायके वालों का कहना है कि जेठानी से परेशान होकर उसने जान दी है। उतरांव के जलालपुर गांव निवासी दूधनाथ यादव ने बेटी अर्चना का विवाह चार साल पहले शिवकुमार यादव से किया था। मूल रूप से बेली गांव निवासी शिवकुमार अपने बड़े भाई के साथ चक निरातुल में मकान बनाकर रहता है। अर्चना ने शादी के बाद दो बेटों को जन्म दिया। बड़ा पुत्र तीन साल का जबकि छोटा बेटा महज डेढ़ वर्ष का है।  खबर पाकर जलालपुर से पिता दूधनाथ समेत अन्य रिश्तेदार आए तो उन्होंने कहा कि अर्चना को जेठ शरद और जेठानी रेणु प्रताडि़त कर रहे थे। उनसे वह बहुत परेशान थी।

सूर्यग्रहण में 11.30 बजे तक बंद रहेगा बंधवा हनुमान मंदिर का कपाट

आज गुरुवार सुबह 8.20 बजे से लगे सूर्य ग्रहण के चलते सभी मंदिरों में दिन में करीब 11.30 बजे तक कपाट बंद रहा। सूर्य ग्रहण खत्‍म होने के बाद बंधवा हनुमान मंदिर बजरंग बली का जलाभिषेक हुआ। इसके बाद दुग्‍धाभिषेक करके विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद लगभग 12 बजे मंदिर का कपाट भक्‍तों के लिए खुल गया। बडी संख्‍या में लोग संगम स्‍नान के बाद हनुमान जी के दर्शन को पहुंचे और पूजा की। इसी तरह मनकामेश्‍वर, हनुमत निकेतन, अलोपशंकरी देवी, कल्‍याणी देवी समेत जिले के अन्‍य मंदिरों में सूर्य ग्रहण के बाद विधि से पूजन के बाद मंदिरों के कपाट खुल गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.