Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 16 September 2019, गंगा और यमुना नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान के और करीब पहुंचा

गंगा-यमुना नदियों का जलस्‍तर अब खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। वहीं धारदार हथियार से सफाई कर्मी की हत्‍या कर दी गई तो बच्‍चा चोर समझ ग्रामीणों ने दिव्‍यांग को मारापीटा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 07:37 PM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 07:37 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 16 September 2019, गंगा और यमुना नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान के और करीब पहुंचा
Top Prayagraj News of the day, 16 September 2019, गंगा और यमुना नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान के और करीब पहुंचा

प्रयागराज, जेएनएन। गंगा और यमुना नदियों का पानी खतरे के निशान के करीब तक पहुंच गया है। बाढ़ का पानी निचले इलाके के मुहल्‍लों में घुस गया है। जल पुलिस, एनडीआरएफ लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर ले जा रही है। वहीं मऊआइमा में धारदार हथियार से सफाई कर्मी की हत्‍या कर दी गई। इसी क्रम में प्रतापगढ़ में बच्‍चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक दिव्‍यांग युवक को मारपीट कर जख्‍मी कर‍ दिया। तहरीर दी गई है।

loksabha election banner

गंगा और यमुना नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान के और करीब पहुंचा

बांधों से छोड़े गए पानी से उफनाई गंगा और यमुना अब खतरे के निशान के बिल्कुल करीब पहुंच गई हैैं। सोमवार की शाम छह बजे तक गंगा का जलस्‍तर तो मात्र 27 सेमी ही खतरे के निशान के नीचे था, जबकि यमुना का पानी 39 सेमी लाल निशान के नीचे हैै। दोनों नदियों के रौद्र रूप पकडऩे से निचले इलाकों में हड़कंप मच गया। दो दर्जन से ज्यादा मोहल्ले और सौ के करीब गांव बाढ़ की चपेट में हैं। तीन हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैैं, राहत शिविरों में लोगों को पहुंचाया जा रहा है। इसमें जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। उधर निचले इलाकों के ऐसे घरों के लोगों में दहशत है जो अब भी बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में अपने घरों में हैं।

धारदार हथियार से सफाई कर्मी की की गई हत्‍या

मऊआइमा के चौहान का पूरा गांव निवासी धीर सिंह 28 पुत्र राजनाथ सिंह मऊआइमा के टीटी अब्दालपुर में सफाई कर्मी था। मऊआइमा ब्लाक के पीछ रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने उसे धारदार हथियार से लहूलुहान कर फेंक दिया। उसके परिजनों के मोबाइल पर फोन आया कि मऊआइमा ब्लाक के पीछे स्थित रेलवे लाइन के पास गंभीर हालत में पड़ा है। पहुंचे परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस मामले में सफाई कर्मी के परिजनों ने दो को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस दोनों पर केस दर्ज मामले की जांच कर रही है।

बच्चा चोर के शक में दिव्यांग को पीटकर किया बेहोश

फतनपुर थाना क्षेत्र के रहेटुआ परसरामपुर गांव का कमलेश कुमार (30) दिव्यांग है। वह रविवार की सुबह बहरिया के नेवादा स्थित अतनपुर अपने ननिहाल जा रहा था। वह रानीगंज थाना क्षेत्र के लरहा का पूरा खाखापुर गांव के पास पहुंचा की कुछ लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर शोर मचाया और उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची, तब जाकर दिव्यांग की जान बची। पुलिस दिव्यांग को बेहोशी के हालत में रानीगंज थाना ले आई। सूचना पर उसका भाई अखिलेश कुमार परिजन व गांव के प्रधान किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ दर्जनों लोग सोमवार को रानीगंज थाने पहुंचे और चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.