Move to Jagran APP

SSC result : MTS First पेपर में 1 लाख से अधिक सफल, 38.58 लाख अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल परीक्षा 2019 के पेपर-1 का रिजल्ट घोषित हो गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 09:52 AM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 04:17 PM (IST)
SSC result : MTS First पेपर में 1 लाख से अधिक सफल, 38.58 लाख अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
SSC result : MTS First पेपर में 1 लाख से अधिक सफल, 38.58 लाख अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन टेक्निकल परीक्षा 2019 के पेपर-1 का रिजल्ट घोषित हो गया है। घोषित रिजल्ट में 1,11,162 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार प्रांत के 16,783 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा दो आयुवर्ग 18 से 25 व 18 से 27 साल की हुई थी।

prime article banner

एसएससी ने एमटीएस की कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो से 22 अगस्त तक देश के विभिन्न केंद्रों में कराई थी। परीक्षा के लिए 38.58 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 19,19004 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 18 से 25 साल आयुवर्ग में 84,778 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उनमें सामान्य के 38,955, ओबीसी के 23,370, एससी के 5850, एसटी के 6630 हैं, जबकि अन्य वर्ग के 9973 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसी प्रकार 18 से 27 आयु वर्ग में 26384 सफल हुए हैं। इसमें सामान्य के 11,775, ओबीसी के 7410, एससी के 1905, एसटी के 2130 सफल हैं। जबकि अन्य वर्ग के 3164 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। 18 से 25 आयुवर्ग में बिहार प्रांत के 1524 व उत्तर प्रदेश के 12,678 पास हुए हैं। इसी प्रकार 18 से 27 आयुवर्ग में बिहार के 270 व उत्तर प्रदेश के 1831 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

जम्मू में हुई थी अलग से परीक्षा

जम्मू-कश्मीर परिक्षेत्र के जम्मू में एसटीएस की परीक्षा अलग से कराई गई है। जम्मू में 27 सितंबर को परीक्षा कराई गई थी। पहले अनुच्छेद 370 हटने के कारण पाबंदी लगने से तय तारीख पर परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।

12 अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त

एसएससी ने एमटीएस के 12 अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त किया है। उनका परिणाम जारी नहीं किया गया। जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त हुआ है उसमें कुछ खामियां मिली है।

24 नवंबर को होगा द्वितीय पेपर

एमटीएस पेपर-2 की परीक्षा 24 नवंबर को होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा के चार से लेकर 14 दिन पहले क्षेत्रीय अधिकारी अपलोड करेंगे। जल्द ही सफल अभ्यर्थियों का अंक एसएससी की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

फाइनल उत्तरकुंजी भी जारी

एमटीएस पेपर-1 की फाइनल उत्तरकुंजी भी मंगलवार को जारी हुई है। उत्तरकुंजी चार दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर रहेगी। अभ्यर्थी उसका प्रिंट ले सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.